पुलिस हिरासत में युवक की मौत , परिजनों ने लगाए पुलिस पर हत्या के आरोप
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास जिले के सतवास थाने का है जहाँ 28 वर्षीय युवक की थाने पर संदिग्ध हालात मौत हो गई । परिजनों का कहना है किसी महिला ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने हेतु आवेदन दिया था जिस पर पुलिस युवक को मालेगांव से सतवास थाने ले आई।
मृतक के परिजनों का कहना है उक्त प्रकरण में धारा कम करने को लेकर पुलिस ने रुपये की मांग की। जब युवक का भाई भानेज पैसे लेकर पहुंचा जब तक आरोपी युवक मर गया था और उसे परिजन को बिना बताए पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक अस्पताल भेज दिया गया। मृतक का नाम मुकेश लोंगरे पिता गबुलाल बताया जा रहा है।
Comments
Post a Comment