डम्पर की टक्कर से घायल बाइक चालक गवा बैठा अपना हाथ, दो बच्चे भी घायल, इंदौर में चल रहा ईलाज
भारत सागर न्यूज/देवास। कन्नौद नगर परिषद के पास एक लापरवाह डम्फर चालक ने बाईक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाईक चालक अपना एक हाथ गंवा बैठा। वहीं युवक के साथ बैठे दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनो की शिकायत पर कन्नौद थाना में प्रकरण दर्ज कर लिया है। घायल के परिजन सत्यनारायण वर्मा ने बताया कि दिनांक 22.12.2024 को मैं अपने घर पर था, तब मुझे सूचना मिली कि मेरे भतीजे दीपक पिता मोहनलाल उम्र 35 साल, गौरांश पिता मुकेश 14 वर्ष एवं मयंक पिता माखन 14 वर्ष सभी निवासी बागनखेडा का कन्नौद में नगर परिषद चौराहे पर एक्सीडेन्ट हो गया है। भतीजा दीपक, मंयक व गौरांश तीनो मोटर साईकिल से कन्नौद बाजार करने के लिये जा रहे थे।
तभी शाम करीब 04.45 बजे कन्नौद में नगर परिषद चौराहे पर पीछे से डम्फर क्रमांक आरजे- 09-जीडी-8500 के चालक ने काफी तेजगति व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मोटर साईकिल को टक्कर मार दी, जिससे वे तीनो मोटर साईकिल सहित गिर गये। वही डम्फर चालक मौके से फरार हो गया। घटना स्थल पर खडे लोग तीनों घायलों को कन्नौद शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को इंदौर रेफर कर दिया। जहां परिजनों ने दीपक को वर्मा अस्पताल लेकर पहुंचे। घायल दीपक को हाथ के कंधे में काफी चोंट आई थी, डॉक्टरों को ऑपरेशन के दौरान उल्टे हाथ को कंधे से काटना पडा। वहीं मंयक व गौरांश का उपचार इंडेक्स अस्पताल में चल रहा है। गौरांश के पैर में राड डली है और मयंक के दोनो पैर फेक्चर है।
घायल दीपक की तीन छोटी बालिकाएं है और वह पंचर की दुकान चलाता है। हाथ नही होने पर वो अपने परिवार का गुजारा कैसे चलाएगा। घायल के परिजनों ने मांग की है कि न्यायौचित कार्यवाही कर हमें मुआवजा राशि प्रदान की जाए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर कन्नौद पुलिस ने डम्फर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर डम्फर जप्त कर लिया है।
Comments
Post a Comment