सीएम राइज स्कूल देवास में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का हुआ शुभारंभ
भारत सागर न्यूज/देवास। सीएम राइज स्कूल देवास में कक्षा 11वीं एवं 12वी के विद्यार्थियों द्वारा अभिनीत हास्य नाटिका उदयपुर की ट्रेन के साथ वार्षिकोत्सव का आरम्भ हुआ। विद्यालय के प्राचार्य देवेन्द्र बंसल ने बताया कि दिनांक 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित वार्षिकोत्सव में प्रतिदिवस एक लघु नाटिका के साथ दिन की शुरूआत होगी। इसके पश्चात समस्त स्टाफ सदस्यों के मार्गदर्शन में कक्षा 6 टी से कक्षा 12वीं तक इन डोर आउटडोर खेल एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
प्राचार्य सीएम राइज स्कूल देवास ने बताया कि दिनांक 27 दिसंबर को खेल प्रतियोगिताओं के अंर्तगत शतरंज तथा कैरम (बालिका), कबड्डी (बालक) रस्साकशी (बालक एवं बालिका) तथा अन्य प्रतियोगिताओें में आशु भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि दिनांक 28 दिसंबर को कक्षा 9वीं एवं 10वीं के विद्यार्थियों द्वारा तैयार लघु नाटिका के मंचन के पश्चात बालकों की शतरंज तथा कैरम एवं बालिकाओं की कबड्डी मैच होंगे। इसी दिन योग, केश सज्जा, मेहंदी, सलाद डेकोरेशन, रंगोली, शब्द अंत्याक्षरी, रस्सीकूद एवं आर्ट एण्ड क्राफ्ट की प्रतियोगिताएं सम्पन्न होंगी।
प्राचार्य सीएम राइज स्कूल देवास ने बताया कि दिनांक 30 दिसंबर को प्रारम्भ में कक्षा 6 टी से 8वीं के बच्चों द्वारा तैयार लघु नाटिका के साथ दिन की शुरूआत होगी। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। योग, संस्कृत गीत, मटकी फोड़ प्रतियोगिताओं के साथ हाउस वाइज क्विज तथा कक्षा 6-8वीं तक के बच्चों की स्केप जूनियर (कम्प्यूटर) प्रतियोगिता सम्पन्न होगी। विद्यार्थियों की समस्त प्रतियोगिताएं होने के बाद स्टाफ की चेयर रेस के साथ वार्षिकोत्सव का समापन होगा। उल्लेखनीय है, कि सी एम राइज स्कूल में वर्ष भर सह अकादमिक गतिविधियॉं संचालित होती रहती है, जिसमें विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को निखारने एवं अभिव्यक्ति के पर्याप्त अवसर प्राप्त होते है।
Comments
Post a Comment