बागली विधानसभा में मंडल अध्यक्ष नियुक्ति में पाटीदार समाज की अनदेखी से नाराज़ समाज
भारत सागर न्यूज/चापडा। राजनीतिक क्षेत्र में भाजपा संगठन द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्रों में मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति की जा चुकी है। इस दौरान बागली विधानसभा के जटाशंकर मंडल व कर्णेश्वर मंडल में मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति होने के बाद पाटीदार समाज में अत्यधिक आक्रोश दिखाई दे रहा है। जटाशंकर बागली मंडल में गोविंद यादव एवं कर्णेश्वर मंडल करनावद में भाजपा ने जसपाल सिंह सेंधव को मंडल अध्यक्ष बनाया गया है लेकिन इस नियुक्ति के बाद से ही दोनों मंडलों में पाटीदार समाज भाजपा संगठन एवं क्षेत्रीय विधायक के प्रति आक्रोशित हैं। दोनों मंडलों में पाटीदार समाज की ओर से एक एक कार्यकताओ ने मंडल अध्यक्ष की दावेदारी की थी, समाज का कहना है कि एक मंडल में तो पाटीदार समाज का अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए था।
लेकिन भाजपा संगठन ने पाटीदार समाज की अनदेखी कर दोनों मंडलों में अध्यक्ष बनाएं है जिसके चलते रविवार को पाटीदार समाज छात्रावास हाटपिपल्या में देवास जिला पाटीदार समाज संगठन एवं सरदार पटेल युवा संगठन की संयुक्त बैठक आयोजित कर बागली विधानसभा में समाज की उपेक्षा पर नाराजगी जताई, इस दौरान सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, इस अवसर पर पाटीदार समाज संगठन जिला अध्यक्ष डॉ रूपचंद सूर्या ने कहा कि बागली विधानसभा में पाटीदार समाज हमेशा 80 प्रतिशत भाजपा के पक्ष में मतदान करता है, और हमेशा भाजपा संगठन के का सहयोग करता है। चुनावी परिणाम के आंकड़ों के अनुसार बागली विधानसभा में पाटीदार समाज निर्णायक भूमिका में है, लेकिन जिसके बावजूद मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति में भाजपा संगठन एवं क्षेत्रीय विधायक ने पाटीदार समाज की अनदेखी की है, जबकि एक मंडल में तो पाटीदार समाज को सम्मान देना ही चाहिए था। जनप्रतिनिधि व संगठन के द्वारा की गई उपेक्षा के कारण समाज में आक्रोश है ओर इस लिए समाज जल्द ही आगे कि रणनीति बनाकर निर्णय करेगा।
इस अनदेखी का खामियाजा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि को भुगतना पड़ेगा व युवा संगठन जिला अध्यक्ष सुनील पाटीदार ने बताया कि समाज की उपेक्षा करना जनप्रतिनिधि व संगठन को भारी पड़ेगा, युवा संगठन ने स्पष्ट कर दिया है कि अब समाज का कोई भी युवा भाजपा संगठन में कोई भी पद नहीं लेगा। क्योंकी पाटीदार समाज ने हमेशा भाजपा संगठन का सहयोग किया है, जिस भी नेता के कहने पर बागली विधानसभा में पाटीदार समाज को अपमानित किया गया है यह निंदनीय है। इस का खामियाजा भाजपा संगठन को भुगतना पड़ेगा, पाटीदार समाज के दोनों संगठन इस मामले को लेकर शांत नहीं बैठेंगे। जल्द ही बड़ी रणनीति सामाजिक स्तर पर तैयारी होगी। पाटीदार ने बताया कि करनावद में भाजपा हर बार जीती है, 2023 के विधानसभा चुनाव में पाटीदार समाज ने 2800 के लगभग वोट से भाजपा को एकतरफा लिड दीलाई थी। लेकिन फिर भी समाज की अनदेखी भाजपा को भारी पड़ेगी।
इस दौरान आगे की रणनीति को लेकर सभी समाजजनों ने चर्चा की है। इस दौरान पाटीदार समाज बागली तहसील अध्यक्ष किशोर पाटीदार, रामप्रसाद पाटीदार, राजकुमार पाटीदार, कमल पाटीदार, महेश पाटीदार, जे के पाटीदार, धरमचंद पाटीदार, अंकित पाटीदार देवास, अनिल पाटीदार, डॉ जितेंद्र पाटीदार, अंकित पाटीदार, घनश्याम पाटीदार, पंकज पाटीदार आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment