प्रधानमंत्री मोदी के लाईव कार्यक्रम का प्रसारण निगम बैठक हाल मे देखा व सुना गया
भारत सागर न्यूज/देवास। पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100 वी जन्म जयंति के अवसर पर खजुराहो म.प्र. से केन बेतवा नदी लिंक परियोजना के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिती मे किये गये शिलान्यास कार्यक्रम के लाईव प्रसारण को नगर निगम द्वारा निगम बैठक हाल मे आयोजित किया गया। जिसमे सभापति रवि जैन, आयुक्त रजनीश कसेरा, पार्षद राहूल दायमा, निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया के द्वारा उपस्थित रहकर प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. यादव, खजुराहों के सांसद वीडी शर्मा के संबोधन को देखा व सुना गया।
इस अवसर पर निगम सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, कार्यालय अधिक्षक अशोक देशमुख, स्वच्छता निरीक्षक हरेन्द्रसिह ठाकुर, उपयंत्री दिलीप मालवीय, श्याम सुन्दर रघुवंशी, जीवन रावत, पलक श्रीवास्तव, विशाल जगताप, मुन्ना कुरैशी, विकास शर्मा, सुरेशदेवडा, प्रहलाद चौहान, अजीमुद्दीन शेख, कुणाल दुबे, शैलेन्द्रसिह परिहार आदि सहित निगम कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment