रोमांचक मुकाबलों के साथ श्रीमंत ट्राफी का हुआ समापन
- रायल ब्रिगेड विजेता एवं संस्था सार्थक रही उपविजेता
भारत सागर न्यूज/देवास। भोपाल चौराहा श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम (ओलम्पिक ग्राउंड) पर संरक्षक महाराज विक्रम सिंह पवार के मार्गदर्शन में दिनांक 16 से 22 दिसम्बर तक आयोजित श्रीमंत ट्राफी रात्रिकालीन क्रिकेट टुर्नामेंट का रोमांचक मुकाबलो के साथ समापन हुआ। भारतीय जनता युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष एवं टुर्नामेंट आयोजक राजवर्धन यादव ने बताया कि समापन के दिन मुख्य अतिथी के रूप में विधायक गायत्रीराजे पवार आयोजन स्थल पर पहुंची। श्रीमंत राजे ने खिलाडियों का मनोबल बढाते हुए अपने विचार रखे एवं आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन करना एक बहुत बडी उपलब्धि है। जिससे शहर की प्रतिभाएं खेल के माध्यम से उभरकर सामने आती है। टुर्नामेंट के अंतिम दिन कुल तीन रोमांचक मैच हुए।
पहला सेमीफाइनल रायॅल ब्रिगेड और शुभम चौहान मित्र मण्डल के बीच हुआ, जिसमें रॉयल बिग्रेड ने जीत हांसिल की। वहीं दूसरा सेमीफाइनल संस्था सार्थक और टीम एंजल वन के बीच हुआ, जिसमें संस्था सार्थक विजयी हुई। रोमांचक भरा फाइनल मैच संस्था सार्थक और रॉयल बिग्रेड के बीच हुआ, जिसमें रॉयल बिग्रेड ने हारे हुए मैच में वापसी करते हुए जीत हांसिल की। फाइनल विजेता रॉयल ब्रिगेड को 51000 रूपए, उपविजेता संस्था सार्थक को 25000 रूपए एवं तृतीय विजेता एंजल वन को 11000 रूपए का नकद पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। मेन ऑफ द सीरीज यामीन पठान, बेस्ट बैट्समैन आनंद यादव, बेस्ट बॉलर देवेंद्र सिंह एवं मेन ऑफ द मैच सौरभ राजोले रहे।
प्रथम दिन से अंतिम दिन तक हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी रोमांचक मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे। समापन के दिन तक पूरा स्टेडियम खचाखच भरा रहा। आयोजक राजवर्धन यादव ने बताया कि युवाओं के उत्साहवर्धन के लिए इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर होते रहेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से साध्वी जय श्री नाथ, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता राजकिशोर यादव, अर्जुन यादव, गणेश पटेल, धर्मेन्द्र सिंह बैस, विशाल शिन्दे, सुरेंद्र सिंह गौड, सचिन जोशी, संतोष पंचोली, रणदीप मल्होत्रा, शुभम चौहान, अभिषेक गोस्वामी, दीपक चौधरी, लखन सिंह चौहान, प्रदीप यादव, विधान अग्रवाल, सुदर्शन दुबे, चिंटू चौधरी आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment