अंतर्राज्यीय चोरी की घटना करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश

  • चोरी के लिए करते थे लक्जरी कारों का इस्तेमाल
  • कार में आगे अंग्रेजी में नंबर प्लेट, पीछे हिंदी में अलग नंबर प्लेट
  • महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान में भी की चोरियां, चार लाख रुपए का माल जब्त



भारत सागर न्यूज/देवास/हाटपीपल्या। थाना हाटपीपल्या पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के शातिर चाेर चोरी करने के लिए लक्जरी कार का इस्तेमाल करते थे, ताकि किसी को उन पर संदेह ना हो। कार के नंबर भी जहां जाते थे, वहां बदल लेते थे। पुलिस को इनके पास जो कार मिली, उसके आगे व पीछे दोनों तरफ अलग नंबर मिले। दोनों ओर की नंबर प्लेट भी अंग्रेजी व हिंदी में थी। फिलहाल पुलिस द्वारा चोरों से अन्य मामलों में भी पूछताछ की जा रही है।

             पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम हेतु आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सृष्टि भार्गव के निर्देशन में थाना प्रभारी हाटपीपल्या अभिनव शुक्ला के नेतृत्व में हाटपीपल्या क्षेत्र में हो रही चोरियों को रोकने व आरोपियों काे पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की गई थी जो कि आरोपियों की धड़पकड़ हेतु निरन्तर प्रयत्नशील थी।

थाना हाटपीपल्या में फरियादी द्वारा चोरी की घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने मुखबिर तंत्र की सूचना पर से 3 व्यक्तियों को अलग-अलग स्थानों से पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों द्वारा मध्यप्रदेश सहित महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान में चोरी की घटना करना स्वीकार किया गया। घटना में आरोपियों के द्वारा लक्जरी कारों का इस्तेमाल किया जाता था, जिससे की इन पर कोई संदेह न कर सके। घटना में प्रयुक्त वाहनों की नंबर प्लेट राज्य/स्थान के अनुसार आरोपियों द्वारा बदल दी जाती थी। आरोपीगणों पर मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध है।

आरोपी बबलू उर्फ इमरान उर्फ राजगब्बर पिता रफीक खां उम्र 38 साल वर्तमान निवासी चंदननगर इंदौर पर चोरी/नकबजनी/लूट, मारपीट, अवैध हथियार रखने संबंधी लगभग 34 अपराध मध्यप्रदेश में पंजीबद्ध है। अन्य राज्यों के अपराधों की जानकारी पुलिस द्वारा ली जा रही है।
इसके अतिरिक्त अन्य आरोपी मजहर उर्फ कल्लू पिता अबरार खां निवासी कमलापुर थाना बागली पर 12 अपराध पंजीबद्ध है।

तीसरे आरोपी वसील पिता अजीज खां निवासी कमलापुर थाना बागली पर 8 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपियों के कब्जे से एक स्वीफ्ट डिजायर वाहन क्रमांक एमपी 09 सीक्यू 1233 जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से आरोपियों को न्यायालय द्वारा 3 दिन के पुलिस रिमांड पर दिया गया है। जब्तशुदा वाहन से नंबर प्लेट पर आगे पीछे अलग-अलग नंबर पुलिस को मिले हैं, जिसमें आगे अंग्रेजी में MP 09 CQ 1233 व प्लेट पर पीछे की तरफ हिंदी मे एमएच 19 सी 7162 लिखा हुआ मिला है।

आरोपी बबलू उर्फ इमरान की एक अन्य कार थाना मक्सी जिला शाजापुर में जब्त होकर राजसात हो चुकी है। पुलिस द्वारा आरोपियों से चोरी की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ में कांटाफोड़, सतवास, खातेगांव, कन्नौद, बागली, बुरहानपुर, जलगांव, भुसावल (महाराष्ट्र), गोधरा, बड़ोदरा (गुजरात) आदि जगहों पर बकरा-बकरी चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपीगणों से अब तक 4,00,000 रुपए का माल जब्त किया गया है। आरोपियों से चोरी की अन्य घटनाओं एवं साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

सराहनीय का योगदान- थाना प्रभारी हाटपीपल्या अभिनव शुक्ला, सूबेदार आनंद कुमार, सउनि भीमलाल गणावा, प्रआर महेंद्रसिंह गौतम, आरक्षक अर्पित जायसवाल, कमल, नीलेश परिहार, विकास, रामकिशन, विशाल, सैनिक अर्जुन सिंह एवं सायबर सेल टीम प्रआर सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !