सनातन सामजिक रक्षा मंच के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सरकारी स्कूल के जरूरत मंद बच्चों को स्वेटर भेट की गयी
भारत सागर न्यूज/देवास। इस कार्य मे संस्था के सभी सदस्य बड़े भाव के साथ सहयोग करते है और मानव सेवा को अपना धर्म मानकर कार्य करते है। मानव धर्म वह व्यवहार है जो मानव जगत में परस्पर प्रेम, सहानुभूति, एक दूसरे का सम्मान करना आदि सिखाकर हमें श्रेष्ठ आदर्शो की ओर ले जाता है। मानव धर्म उस सर्वप्रिय, सर्वश्रेष्ठ और सर्वहितैषी स्वच्छ व्यवहार को माना गया है जिसका अनुसरण करने से सबको प्रसन्नता एवं शांति प्राप्त हो सके।
Comments
Post a Comment