अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई
भारत सागर न्यूज/देवास। आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब संग्रहण, विक्रय, परिवहन करने वालों पर कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में आबकारी विभाग ने शुक्रवार को बागली वृत में दबिश देकर कार्यवाही की सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित ने बताया कि बुधवार को आबकारी दल द्वारा वृत्त बागली अ, में संयुक्त दबिश की कार्यवाही की गई।
ग्राम मालजीपुरा, आरिया में कार्यवाही की गई, डेरी, बोरी एवम् कामठ के जंगल में सर्चिंग की गई, अवैध मदिरा निर्माण के अड्डों को चलित भट्ठियों को नष्ट किया गया। कार्यवाही में लगभग 2000 किलो ग्राम महुआ लाहन, एवम् 80 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई, जप्त शुदा महुआ लाहन को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। कार्यवाही के समय आरोपी घने जंगल एवम् पहाड़ों का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए, आरोपियों की तलाश की जा रही है। मध्य प्रदेश आबकारी अधीनियम की दंडनीय धाराओं के अंतर्गत 7 प्रकरण कायम कर विवेचना में लिये गए,,जप्त मदिरा का बाजार मूल्य 216000/ रूपये है।
कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक, राजकुमारी मंडलोई, विजय कुचेरिया, डी.पी सिंह, उमेश स्वर्णकार, दिनेश भार्गव, प्रेम नारायण यादव,कैलाश जमोद आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, दीपक धुरिया,आरक्षक बाल कृष्ण जायसवाल,राजेश जोशी, अरविंद जिनवाल, नितिन सोनी विकास गौतम, सनद ओझा, निहाल खत्री, अशीष गुप्ता, एवम् नगर सैनिक सम्मिलित रहे, इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
Comments
Post a Comment