संविधान पार्क का कार्य शीघ्र पूर्ण कर पूर्णरूपी अम्बेडकर प्रतिमा स्थापित किए जाने की मांग
- आजाद समाज पार्टी (भीम आर्मी) ने निगम आयुक्त को दिया ज्ञापन
भारत सागर न्यूज/देवास। औद्योगिक क्षेत्र एबी रोड पर संविधान पार्क का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण किया जाकर उसमें डॉ. भीमराम अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित किए जाने की मांग लेकर आजाद समाज पार्टी (भीम आर्मी) के देवास-शाजापुर लोकसभा पूर्व प्रत्याशी रामप्रसाद दुजावरा के नेतृत्व में नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरिया को ज्ञापन दिया। भीम आर्मी के पूर्व हाटपीपल्या विधानसभा प्रभारी राधेश्याम गांगुली ने बताया कि वर्तमान में इन्डस्ट्रीयल ऐरिया में संविधान पार्क एबी रोड देवास पर निर्माण का कार्य वर्षों से चल रहा है। लेकिन कार्य चींटी की चाल से चल रहा है। जबकि अन्य दो पार्क का तेजगति से निर्माण कर दिया गया है। संविधान पार्क का धीमी गति से चलने के कारण अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
पार्क का नाम संविधान पार्क है तो देश के महान समाज सुधारक संविधान रचयिता बाबा साहेब डॉ. भीमराम अम्बेडकर की पुर्ण प्रतिमा भी पार्क में लगाई जाना चाहिये। गीता भवन स्टेशन रोड पर अम्बेडकर भवन पूर्व से निर्मित है, लेकिन वह इतना जर्जर हो रहा है एवं परिसर में भारी गंदगी फैली रहती है। जिससे कार्यक्रम करने वालों को सोचना पडता है। शीघ्र ही जर्जर अम्बेडकर भवन का नवीनीकरण किया जाएगा। भीम आर्मी ने मांग की है कि इन्डस्ट्रीयल ऐरिया में चल रहे संविधान पार्क का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाकर प्रतिमा स्थापित की जाए। इस दौरान जीतु जाटव, संदीप बगाना, विजय पंवार, ज्वलंत क्रांति मोर्चा जिलाध्यक्ष आनंद सोलंकी, मंजू पटेल, मंजू पटेल, दिनेश दुजावरा, बाबूलाल गुजराती, लक्की परिहार सहित बडी संख्या में समाजजन व पार्टी के लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment