विदाई के पहले दूल्हे ने की कार की डिमांड, बिना दुल्हन ही जाना पड़ा वापस, दूल्हे व परिजन पर दहेज प्रथा का प्रकरण दर्ज

  • देवास के ग्राम पिपरी में दहेज ना मिलने पर बारात लेकर लौटे 
  • इंदौर से आई थी बारात, दूल्हे, दूल्हे के परिजन द्वारा विवाह रीतिरिवाज करके, दहेज की मांग (कार, मोटर सायकल नगदी) की गई
  • सगाई में सोने की अंगुठी और 1 लाख 51 हजार लेने के बाद भी दुल्हे पक्ष ने की फैरे लेने के उपरांत दहेज में कार की मांग
  • दुल्हन पक्ष के आवेदन पर उदयनगर थाना पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज
  • दहेज नहीं देने पर, दुल्हन को छोड़ गए बाराती, क्षेत्र के सैकड़ों लोग पहुंचे उदयनगर थाने 
  • दुल्हे, दुल्हे के पिता, चाचा सहित 7 लोगों पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज






भारत सागर न्यूज/देवास/उदयनगर। जिले के पीपरी में इंदौर से आई बारात में दूल्हे और उसके परिवार के सदस्यों ने विवाह की अंतिम रस्म पूरी होने के दौरान एनवक्त पर दहेज में कार की मांग कर दी। मान-मनोव्वल करने के बावजूद दूल्हा और उसके परिवार के सदस्य जिद पर अड़े रहे। कार का बंदोबस्त नहीं होने पर दूल्हा बगैर दुल्हन के बारात लेकर लौट गया। दहेज के लोभी दूल्हे और उसके परिवार के प्रति न केवल दुल्हन के पक्ष के लोगों में बल्कि गांव के लोगों में भी खासा आक्रोश देखा गया। इस अपमान से आहत दुल्हन ने अपने परिवार के सदस्यों व गांव के लोगों के साथ उदयनगर थाना पहुंचकर दहेजलोभियों पर प्रकरण दर्ज कराया है।


                 पुलिस रिपोर्ट के अनुसार फरियादी दुल्हन ने पुलिस को बताया कि मेरे परिवार के लोगों ने मेरी शादी 4 दिसंबर को बड़ा शिवबाग कॉलोनी इंदौर निवासी जयेश पिता राकेश श्रीवास से तय की थी। बुधवार को शाम करीब छह बजे जयेश बारात लेकर आया। रात में ही शादी की सारी रस्में पूरी की। बुधवार-गुरुवार रात 5 दिसंबर को रात करीब 1.30 बजे लगन हुए। इसके बाद बत्ती मिलान की रस्म सुबह करीब 5 बजे शुरू की। बत्ती मिलान के समय दूल्हे जयेश, उसके पिता राकेश और परिवार के अन्य सदस्यों ने अचानक दहेज के रूप में कार की मांग कर दी। 



दुल्हन के पिताजी ने कहा कि मेरी हैसियत नहीं है कि आप लोगों को कार नहीं दे सकूं। दुल्हन के परिवार ने दूल्हे को नेग के रूप में 51 हजार रुपए तक हाथ में दिए, लेकिन वह कार की जिद पर अड़ा रहा। इससे पहले भी करीब डेढ़ लाख रुपए और सोनेे की अंगूठी दी थी। कार की जिद के दौरान दूल्हे और उसके परिवार के लोगों ने झगड़ा किया और गालियां दीं। गाली देने से मना किया तो दूल्हा और उसके परिवार के लोग बिना दुल्हन के ही बारात लेकर लौट गए।

बार-बार डिमांड करते गए-

दुल्हन के परिवार के सदस्यों का आरोप है कि दूल्हा पक्ष के परिवार के लोगों ने जिस-जिस वस्तु की डिमांड की गई, वह हमने पूरी की। दूल्हे ने आर-1 फाइव बाइक की डिमांड की थी और इसके साथ ही कार भी मांगी, जो हम नहीं दे सकते।

              इधर इस पूरे घटनाक्रम में दुल्हन के पक्ष के लोगों और गांव में गुस्सा देखा गया। इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहे हैं। दुल्हन और उसके परिवार के सदस्यों ने दहेजलोभियों के सामाजिक बहिष्कार की बात भी कही। ग्रामीणों ने पुलिस को ज्ञापन भी दिया और सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

इन पर दर्ज हुआ प्रकरण-

दुल्हन की रिपोर्ट पर उदयनगर थाना में दूल्हा जयेश श्रीवास, उसके पिता राकेश श्रीवास निवासी इंदौर, खुश्बू पति जितेंद्र सेन, जितेंद्र, दिनेश श्रीवास, दिलीप श्रीवास, कमल श्रीवास, पिंकीबाई निवासी इंदौर सहित एक अन्य पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग