जागरूकता रथ ने औद्योगिक क्षेत्र एवं स्लम बस्तियों में घूमकर लोगो को किया जागरूक Awareness chariot roamed in industrial areas and slums and made people aware
भारत सागर न्यूज/देवास। संस्था एडवांस इनफॉर्मेशन मैनेजमेंट सोसायटी लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना माइग्रेंट/ट्रकर देवास द्वारा विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न जागरुकता आयोजन हो रहे है। मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति के निर्देशानुसार एवं डॉ. सरोजनी जेम्स बैक (जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला देवास) एवं डॉ. अमरीन शेख मैडम (जिला नोडल अधिकारी) के मार्ग दर्शन में जागरूकता रथ (वैन) का शुभारंभ किया गया। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सरोजनी जेम्स बैक व जिला नोडल अधिकारी डॉ. अमरीन शेख मैडम ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर जिला चिकित्सालय से रवाना किया गया। यह रथ इंडस्ट्रीज एरिया व स्लम बस्तियों के मुख्य मार्ग होते हुए संस्था कार्यालय पहुँचक समाप्त हुआ।
इसे भी पढें - विदाई के पहले दूल्हे ने की कार की डिमांड, बिना दुल्हन ही जाना पड़ा वापस, दूल्हे व परिजन पर दहेज प्रथा का प्रकरण दर्ज
जिसमें साउंड सिस्टम के माध्यम से एचआईवी/एड्स व टीबी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई कि एचआईवी और एड्स क्या हैं, यह किन कारणों से फैलती हैं, इससे कैसे बचा जा सकता हैं, इसकी रोकथाम के बारे मै बताया गया। इसी के साथ टीबी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किन कारणों से फैलती हैं। इससे कैसे बचा जा सकता हैं, इसकी रोकथाम के बारे मै बताया गया। इसी के साथ ओआरडब्ल्यू के द्वारा जगह जगह पर आईसी मटेरियल का वितरण किया गया व इसके साथ ही 1097 टोलफ्री नंबर की जानकारी दी गई जिसमे सभी एचआईवी/एड्स संबंधित जानकारी फोन लगाकर ले सकते हैं। इस कार्यक्रम में संस्था के परियोजना प्रबंधक श्रीमान सय्यद तस्कीन अली काउंसलर श्रीमान मुकेश राठौर, एम एंड इ ए आशीष सोनी और ओआरडब्ल्यू अजय बोडाना, इम्तियाज खान, श्रीमान फिरोज खान व कुमारी कीर्ति नायक उपस्थित थे।
.
Comments
Post a Comment