आष्टा नगर मंडल के सभी 45 बूथों पर आज मनाई जाएगी भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटलजी की जयंती नगर अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं से शामिल होने की की अपील
भारत सागर न्यूज/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941 भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश एवं सीहोर जिला भाजपा के निर्देश अनुसार आज 25 दिसम्बर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती बूथ स्तर पर सुशासन दिवस के रूप में पूरे देश में मनाई जायेगी। भारतीय जनता पार्टी आष्टा नगर मंडल की नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती अंजनी विशाल चौरसिया ने विधायक कार्यालय पर नगर मंडल के समस्त 45 बूथों के अध्यक्षों को अपने-अपने बूथों पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाने हेतु सभी बूथ अध्यक्षों को अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र वितरित किए।
श्रीमती अंजनी विशाल चौरसिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रदेश एवं जिला नेतृत्व द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार आज 25 दिसम्बर को आष्टा नगर मंडल के समस्त 45 बूथों पर अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई जायेगी। उक्त कार्यक्रम सभी 45 बूथों पर सम्पन्न हो इसको लेकर विधायक कार्यालय पर सभी बूथ अध्यक्षो से चर्चा कर कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की एवं आष्टा नगर के समस्त 45 बूथ के अध्यक्षों को विधायक कार्यालय पर अटल जी की जयंती बूथ स्तर पर मनाने हेतु सभी बूथ अध्यक्षों को अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र वितरित कर उनसे अपील की गई है कि अपने-अपने बूथों पर अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती सुव्यवस्तिथ रूप से मनाये। बूथ पर आयोजित कार्यक्रम में अपने-अपने बूथ में निवासरत भाजपा के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों को भी ससम्मान आमंत्रित करे एवं उनका स्वागत और सम्मान करें।
Comments
Post a Comment