पानी मे गिरे डम्फर चालक की 3 युवकों ने गाड़ी के केबिन से बाहर निकाल कर बचाई जान...




  • शुक्रवार अलसुबह की घटना का पानी मे डूबे डम्फर से चालक को बाहर निकालने का वीडियो हुआ वायरल...
  • इंदौर बैतूल राष्ट्रीय राज्य मार्ग के मोखपिपलिया गांव स्थित कालीसिंध नदी की पुलिया का मामला...
  • पुल पार करते वक्त सामने से आ रही कार को बचाने में अनियंत्रित होकर डम्फर पुल से नीचे पानी मे गिरा..
  • चालक को पानी से बाहर निकालने वाले कमल बामनिया, प्रीतम सिंह राजपूत और अंशु मोदी तीनों युवकों की खूब हो रही है सराहना...
  • अचेत अवस्था मे डम्फर चालक को निकाल कर युवक को निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया था।


भारत सागर न्यूज/देवास। इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे पर ग्राम मोखापिपल्या के पास कालीसिंध नदी पर बनी पुलिया से रेत से भरा डंपर नदी में गिर गया। गनीमत रही समय रहते ग्रामीण पहुंच गए और चालक को बचा लिया। नदी में काफी पानी भरा हुआ है। यदि ग्रामीणों समय पर नहीं पहुंचते तो बड़ा हादसा हो जाता।

देवास जिले के  नेमावर की ओर से डंपर बालू रेत भरकर इंदौर की ओर जा रहा था। तभी मोखापिपल्या के पास कालीसिंध नदी की पुलिया से नदी में गिर गया। देखते ही देखते डंपर नदी में भरे पानी में डूबने लगा। ग्रामीणों ने जैसे ही डंपर को डूबते हुए देखा तत्काल मौके पर पहुंचे और मशक्कत से चालक को बाहर निकाला। डायल 100 से बागली अस्पताल पहुंचाया। उल्लेखनीय है कि पुलिया संकरी होने और दोनों ओर मोड़ होने से आए दिन हादसे होते रहते हैं। 

दो क्रेन से आधे घंटे तक की मशक्कत के बाद भी नहीं निकला डंपर
डंपर के काले सी नदी में डूबने के बाद में स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो केंद्र बुलाई और डंपर को निकालने की कोशिश की इस दौरान डंपर के अंदर में डंपर का ड्राइवर भी फंसा हुआ था जहां डंपर को नदी में से निकलने के दौरान यहां पर वाहनों की लंबी-लंबी कटारे भी लग गई वहीं कई यात्री बस भी इस दौरान जाम में फंसी रही।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में