निगम ने की 2 बेकरियों पर जलाउ लकडी के उपयोग पर चालानी कार्यवाही
भारत सागर न्यूज/देवास। शासन निर्देशानुसार टोस, पापुलर, बिस्कीट, नान खटाई व अन्य सामग्री को जलाउ लकडी की बेकरियों मे निर्मित करने व बिना लायसेंस के अपना व्यवसाय संचालित करने पर शहर की बेकरियों का निरीक्षण नगर निगम, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान निरीक्षण टीम को शहर में स्थित 2 बेकरियों मे जलाउ लकडी से सामग्री निर्मित करने तथा घरेलु गैस की टंकी का व्यवसाय मे उपयोग करने पर निगम स्वास्थ्य निरीक्षक हरेन्द्रसिह ठाकुर के द्वारा रूपये 6 हजार की चालानी कार्यवाही की गई।
शहर मे स्थित ऐसी बेकरीयां जो की जलाऊ लकड़ी का उपयोग करते हैं उनको पूर्व मे भी सख्त हिदायत देकर समझाइश भी देते हुये कहा गया था कि वे अपनी बेकरी को इलेक्ट्रिक एलपीजी में कन्वर्ट कर लेवे अन्यथा नियम अनुसार कार्यवाही की जावेगी। कार्यवाही में मुख्य रूप से क्लीन एयर अभियान प्रभारी सहायक आपूर्ति अधिकारी भानसिंह राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर, स्वास्थ्य एवं खाद्य निरीक्षक हरेंद्र सिंह ठाकुर टीम में उपस्थित रहे। ठाकुर ने कहा कि शहर की वायु गुणवत्ता को बनाये रखने हेतु अभियान निरतंर जारी रहेगा।
Comments
Post a Comment