वार्ड 22 में साफ-सफाई का अभाव, सडकों पर कई माह से बह रहा सीवर लाईन का पानी Lack of cleanliness in Ward 22, division line water flowing on the road for several months






भारत सागर न्यूज/देवास। वार्ड क्रं. 22 प्रेमनगर पार्ट 2 एवं राधानगर पार्ट 2 में साफ-सफाई हेतु कर्मचारियों व्यवस्था सही ढंग से नही है। जिसको लेकर सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल अग्रवाल ने निगम आयुक्त एवं कलेक्टर को पत्र लिखकर अवगत कराया। अग्रवाल ने बताया कि कर्मचारियों की सही व्यवस्था एवं कर्मचारियों के अभाव में वार्ड में गदंगी पसरी रहती है। कई दिनों तक सफाई कर्मचारी वार्ड में नही आते है। वार्ड में सडक़ो की नियमित सफाई नहीं होना, शीतला माता मंदिर के पास सीवर लाइन का प्रदूषित पानी सडक़ पर निरंतर बहना, कृष्णा डेयरी के पास टर्निंग पॉइंट पर सीवर लाईन का क्षतिग्रस्त चैंबर होना जो 1 साल से क्षतिग्रस्त है आदि कई समस्याए है।





                       अग्रवाल ने बताया कि कई बार निगम के जवाबदार अधिकारियों को इससे अवगत कराया गया, लेकिन कोई निष्कर्ष नही निकला। जो अधिनस्थ विभाग की उदासीनता को प्रदर्शित करती है। वार्ड के लोग संपत्तिकर सहित नगर निगम के कई करों का समय पर भुगतान करते है, उसके बावजूद वार्डवासियों को सुविधाए नही मिल पा रही है। श्री अग्रवाल ने मांग की है कि शीघ्र ही वार्ड की सफाई व्यवस्था के साथ सीवर लाईन दुरूस्तीरण हेतु कठोर कदम उठाए जाए।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !