जमीन विवाद को लेकर भिड़े दो पक्ष, खूनी संघर्ष के बाद देवास जिला अस्पताल रैफर, दोनों पक्षों के 18 लोगों के खिलाफ हुआ प्रकरण दर्ज
भारत सागर न्यूज, सोनकच्छ । जिले के सोनकच्छ तहसील अंतर्गत जलेरिया रोड पर ईंट भट्टे पर दो पक्ष जमीन विवाद के चलते आपस में भिड़ गये जिसके बाद कई लोग खूनी संघर्ष में घायल हो गये। घायलों को सोनकच्छ के सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिये लाया गया है वहीं 5 गंभीर घायलों को देवास जिला अस्पताल में रैफर कर दिया गया है। मामले में पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद के चलते यह खूनी संघर्ष हुआ है। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के कुल 18 लोगों पर प्रकरण दर्ज करने की बात कही है।
Comments
Post a Comment