अ.भा. पोरवाल युवा संगठन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर रंगोली प्रतियोगिता में टॉप 10 विजेता रही श्रीमती प्रिया मयंक डबकरा देवास को सम्मानित किया

  • श्रीमती प्रिया डबकरा हुई सम्मानित




भारत सागर न्यूज/देवास। अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर रंगोली प्रतियोगिता में टॉप 10 विजेता रही श्रीमती प्रिया मयंक डबकरा देवास को सम्मानित किया गया। 



       श्रीमती डबकरा को सम्मान पत्र एवं समान राशि पुरस्कार स्वरूप संस्था संस्थापक राजेंद्र संघवी, प्रदेश अध्यक्ष अशोक पोरवाल, जिलाध्यक्ष अंकित गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अजय रत्नावत ने उनके निवास पर पहुंच कर प्रदान कर सम्मानित किया एवं बधाई दी। इस अवसर पर युवा संगठन के साथी एवं परिजन उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग

देवास जिले के खेल गांव देहरिया साहू की बेटी सुदीक्षा पाटीदार करेगी बैंकॉक थाईलैंड में देश का प्रतिनिधित्व