खातेगांव में थाने से 100 मीटर की दूरी पर चोरी - 3 मोबाइल दुकानों में हुई चोरी, 5 के टूटे मिले ताले, बोरी में सामान भरकर भागे चोर...
भारत सागर न्यूज/देवास/खातेगांव/धर्मेंद्र योगी। सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात खातेगांव के बस स्टैंड पर बने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में चोरों ने 3 मोबाइल दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। कुल 5 दुकानों के ताले तोड़े गए थे। सभी मोबाइल की ही दुकानें थीं। घटनास्थल पुलिस थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर है। घटना से दुकानदारों में खासा रोष है।
इसे भी पढे - 7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत !
एक दुकान में सेंटर लॉक तोड़ा गया
मोबाइल वर्ल्ड, शारदा मोबाइल और अनुज मोबाइल पर दो चोरों ने हाथ साफ कर दिया। सभी दुकानों पर दो-दो ताले लगे हुए थे, जिन्हें आरी की मदद से काटा गया। एक दुकान में सेंटर लॉक भी था, जिसे चोरों ने शटर धक्का देकर तोड़ दिया। कॉम्लेक्स के दूसरे हिस्से केके संजय मोबाइल और सुयश मोबाइल के ताले तोड़े गए, लेकिन यहां चोर चोरी करने में असफल रहे।
इसे भी पढे - देवास में विकास नगर चौराहे पर असामाजिक तत्वों ने की तोड़फोड़ ! मंदिर की मूर्ति समेत पूरा सामान बिखेर दिया !!
पुलिस को सुबह 4:30 बजे मिली घटना की सूचना
दुकानों के संचालक जितेंदर पंवार, दिलीप तिलवार, संतोष राजपूत ने बताया कि सुबह 4:30 बजे पुलिस वालों ने दुकानों में चोरी होने की सूचना दी। जिसके बाद हम अपनी दुकानों पर पहुंचे। यहां आकर देखा तो दुकानों के ताले टूटे पड़े थे और शटर भी थोड़ी-थोड़ी ख़ुली हुई थी। पुलिस ने दुकानों के अंदर जाने से मना कर दिया।
सीसीटीवी की एक्सेस से खुली चोरी की जानकारी
फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाने की बात कही गईं। कुछ दुकानों में सीसीटीवी की एक्सेस मोबाइल में भी है, जिससे पता चला कि दो चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। रात 1:30 से 3:15 के बीच ये घटना हुई। चोर अपने साथ एक बोरी लाए थे, जिसमें मोबाइल, हेडफोन, एसेसरीज सहित चोरी का अन्य सामान भरकर ले गए।
इसे भी पढे - MP में वन विभाग के अधिकारियों के हुए तबादले ... देखें लिस्ट में कौन अधिकारी कहां हुए पदस्थ ?
दुकानदारों का कहना है कि जब उन्होंने पुलिस थाने में लगे सीसीटीवी देखे, तो पता चला कि जब चोर मोबाइल वर्ल्ड नाम की दुकान में चोरी कर रहे थे, तब वहां से कुछ फिट दूर पुलिस का मोबाइल वाहन निकलकर गया। बावजूद इसके चोर बेखौफ होकर चोरी करते रहे। पुलिस और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट से अनुमति मिलने के बाद दुकानों को खोलकर देखने पर ही पता चलेगा कि क्या-क्या सामान गया है और कुल कितने रुपए का नुकसान हुआ है। अभी इसकी जानकारी नहीं है।
Comments
Post a Comment