विधायक से बोले किसान: दो किमी रास्ते पर मुरम डालने जल्द मिले 10 लाख का बजट
- मालीखेड़ी के लोगों ने कहा मुरम डली तो 60 साल पुरानी समस्या हो जाएगी दूर
- आष्टा मालीखेड़ी के लोग विधायक कार्यालय में विधायक से मिले
भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941। क्षेत्र की ग्राम पंचायत टांडा के गांव मालीखेड़ी में प्राइमरी स्कूल से तालाब तक सीधे खड़ी की बात वाले रास्ते पर मुरमीकरण करने बजट की मांग उठने लगी है। बुधवार को इसे लेकर किसान आष्टा विधायक कार्यालय पहुंचकर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर से मिले और जल्द ही 10 लाख का बजट उपलब्ध कराने की बात कही गई है।
मालीखेड़ी में प्राइमरी स्कूल से तालाब तक का खड़ी की बाट वाला रास्ता पूर्व में अतिक्रमण की भेंट चढ़ गया था। पिछले महीने 11 नवंबर 2024 को तहसीलदार पंकज पवैया, नायब तहसीलदार मुकेश सांवले के निर्देश पर तहसील कार्यालय से पहुंचे आरआई (राजस्व निरीक्षक) अमित रावत, पटवारी महिपालसिंह ने दो किमी मार्ग का सीमांकन कर चूने की लाइन डाली थी। सीमांकन के बाद रास्ते से कब्जा हटाया गया और ग्राम पंचायत की तरफ से जन सहयोग से जेसीबी से दोनों साइड नाली खुदवाकर चलने के लिए कच्चा लंबा-चौड़ा रास्ता तैयार किया था। बजट नहीं होने से इस रास्ते पर मुरम नहीं डल पाई है।
बताई लोगों ने अपनी समस्या
बुधवार को ग्राम पंचायत टांडा के वर्तमान सरपंच गजराजसिंह सोलंकी, पूर्व सरपंच कैलाश मेवाड़ा के नेतृत्व में किसान विधायक से मिले। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों रास्ते का अतिक्रमण हटने के बाद थोड़ी राहत मिली है, लेकिन मुरम नहीं डली तो आगामी समय में बारिश के मौसम में कीचड़ की स्थिति होने से फिर से काफी दिक्कत आएगी। बारिश में खेतों पर जाना मुश्किल होगा। ग्रामीणों ने रास्ते पर मुरम डालने जल्द ही 10 लाख का बजट उपलब्ध कराने की मांग की है। जिससे कि 60 साल पुरानी समस्या हमेशा के लिए दूर हो।
जनपद के अधिकारी को किया कॉल
विधायक ने ग्रामीणों की समस्या और जो मांग रखी उसको सुनने के बाद बजट उपलब्ध कराने की बात कही। यही नहीं मौके से ही जनपद पंचायत अधिकारी को कॉल कर रास्ते पर मुरमीकरण करने जो प्रक्रिया है उसे भी जल्द ही पूरा करने का कहा गया। इस अवसर पर सरपंच गजराजसिंह सोलंकी, पूर्व सरपंच कैलाश मेवाड़ा, कैलाश माहेश्वरी, बापूसिंह मालवीय, हरदेव मेवाड़ा, मोतीसिंह मेवाड़ा, दुलीचंद मालवीय आदि मौजूद थे।
मालीखेड़ी के लोगों ने खड़ी की बाट पर मुरम डालने की जो मांग रखी है उसे पूरा किया जाएगा। हमारा उद्देश्य है कि जनता को सभी सुविधा मिले और उनको किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। इस दिशा में लगातार काम किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment