पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में आज दिनांक 10 दिसंबर 2024 को 9 वा स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया




भारत सागर न्यूज/उज्जैन। स्थापना दिवस के अवसर पर रक्षित निरीक्षक शशि वर्मा के द्वारा पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन के इतिहास एवं गतिविधियों के संबंध में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की गई। स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में पदस्थ अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियों में गायन की प्रस्तुति दी गई। स्थापना दिवस के पूर्व पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों के बच्चों के लिए दिनांक 8 दिसंबर 2024 को रंगोली,जलेबी, नींबू रेस चेयर रेस ,50 मीटर एवं 100 मीटर दौड़ आयोजित की गई। जिसमें विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया। पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के लिए आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में उपविजेता एवं विजेता टीम के अधिकारियों को पुरस्कृत किया। साथ ही पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया । वेलफेयर गतिविधियों के अंतर्गत आवासीय परिसर में स्थित पार्क में 21 झूले लगाएं जा रहे हैं इसका उद्घाटन एवं उज्जैन जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों के प्रधान आरक्षक से पदोन्नत हुए 20 सहायक उप निरीक्षक का इंडक्शन कोर्स का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजना तिवारी के द्वारा किया गया। 




                 इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजना तिवारी के द्वारा समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा परिजन एवं बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन की स्थापना के पश्चात ही पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन लगातार विभिन्न प्रशिक्षण के माध्यम से मध्य प्रदेश पुलिस एवं अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षित कर रहा है प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए अधिकारी एवं कर्मचारी अपने क्षेत्र में दिए गए प्रशिक्षण के माध्यम से अच्छा कार्य कर रहे हैं। 




हम अपनी अधिक दक्षता से बेहतर एवं गुणवत्ता पूर्वक प्रशिक्षण प्रदान करेंगे एवं सभी अधिकारी कर्मचारी एवं परिसर में निवासरत परिजनों से स्वच्छता, स्वास्थ्य, अनुशासन के अनुरूप कार्य करने के लिए अपेक्षाएं रखी l इस अवसर पर पुलिस प्रशिक्षण शाला में उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती शैलजा भदोरिया आनंद घूंगरवाल निरीक्षक नितिन अमलावत निरीक्षक अनिल एवं समस्त पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में