Posts

Showing posts from December, 2024

बिजली आपूर्ति गुणवत्ता के साथ हो, राजस्व संग्रहण भी समय पर किया जाए- सुश्री रजनी सिंह

Image
- बिजली वितरण कंपनी की प्रबंध निदेशक ने देवास जिले में किया निरीक्षण भारत सागर न्यूज/देवास । मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की प्रबंध निदेशक (एमडी) सुश्री रजनी सिंह ने शुक्रवार को देवास जिले का करीब पांच घंटे दौरा किया। उन्होंने बागली, हाटपिपलिया, चापड़ा, सोनकच्छ, देवास शहर स्थित सर्कल कार्यालय, देवास ग्रामीण क्षेत्र में आरडीएसएस व अन्य योजनाओं के तहत हुए नए ग्रिड समेत अन्य कार्यों, ट्रांसफार्मर की लोकल रिपेयरिंग यूनिट का निरीक्षण किया। सुश्री रजनी सिंह ने लाभान्वित होने वाले उपभोक्ताओं, लाइन लॉस में कमी, आपूर्ति गुणवत्ता सुधार इत्यादि को लेकर अधिकारियों से चर्चा की।                उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति गुणवत्ता के साथ हो, कृषि कार्य के लिए दैनिक दस घंटे एवं अन्य सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को चौबीस घंटे बिजली वितरण हो। यदि कहीं पर कोई तकनीकी परेशानी आती हैं, तो उसे समय पर समाधान किया जाए। उन्होंने राजस्व संग्रहण भी समय पर करने को कहा।  प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह ने बड़ी पंचायतों से संबंधित ग्रामों में मीटरीकरण, ट्रां...

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जिला देवास ने पांच सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जिला देवास प्रदेश संगठन के आव्हान पर पांच सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम जिलाध्यक्ष घनश्याम कटारिया के नेतृत्व में दिया। ज्ञापन में मांग की गई कि हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल जो कि विगत 30-40 वर्षों से जिस भवन में शिक्षा विभाग से लगातार मान्यता प्राप्त कर संचालित हो रहे हैं उनमें से अनेक विद्यालय ऐसे हैं जो नवीन नियम के कारण रजिस्टर्ड किरायानामा नहीं बन रहा है। जैसे की स्लम एरिया, पट्टे की भूमि, ग्रामीण क्षेत्र आवासीय कॉलोनी अनाधिकृत कॉलोनी सम्मिलित है। कृपया इन विद्यालयों को नवीन किरायानामा हेतु पोर्टल संपदा- 2 से पृथक किया जावे।               यह की पूर्व से आरटीआई अधिनियम लागू होने पर कक्षा पहली से आठवीं तक की मान्यता हेतु किसी भी प्रकार की मान्यता शुल्क एफडी रजिस्टर्ड किरायानामा अनिवार्य नहीं था। अनिवार्य एवं निशुल्क शिक्षा अधिकार अधिनियम लागू होने के पश्चात पूर्व में जो स्कूलों को एफ.डी. की उसे समाप्त करने और राशि संस्था को वापस की गई थी वर्तमान में फिर स...

मिट्ठू पूरा सरकार की कथाएं आष्टा की आध्यात्मिक पूंजी है - कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष संयोजक प्रभु प्रेमी संघ

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 78287 50941। एक कृषक परिवार में ग्राम मिट्ठू पूरा में जन्में कुमेर सिंह ठाकुर आज अंचल में मिट्ठू पूरा सरकार के नाम से प्रसिद्ध है, व्यास पीठ पर बैठ कर आपने आध्यामिकता को पूर्ण मनोयोग से सीखा है समझा है। अत्यंत गूढ़ धार्मिक तथ्यों को आप अपनी सरल भाषा में इस तरह प्रस्तुत करते है कि साधारण जन गूढ़ रहस्य को समझ जाते है यही कारण की आप की कथाओं में श्रोता गण अपने आप खींचे चले आते है, मिट्ठू पूरा सरकार की कथाओं के आयोजन सादगी पूर्ण रहते है इस कारण आयोजक गण तनाव मुक्त रहते है, मिट्ठू पूरा सरकार गीता रामायण वेद उपनिषद सहित सभी ग्रंथों को पढ़कर कथाएं कहते है।            शास्त्रोक्त बाते सुनने से श्रोताओं को आध्यात्मिक शक्ति मिलती है, इस आशय के विचार मिट्ठू पूरा सरकार की नए दशहरा मैदान में चल रही कथा में पूर्व नपाध्यक्ष तथा प्रभु प्रेमी संघ के संयोजक कैलाश परमार ने व्यास पीठ मंच से प्रकट करते हुए आगे कहा कि प्रभु राम कृष्ण महावीर बुद्ध नानक के साथ ही संत रविदास तुकाराम एकनाथ मीरा आदि महापुरुषों के वचनों को सरल भाषा म...

अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब संग्रहण, विक्रय, परिवहन करने वालों पर कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में आबकारी विभाग ने शुक्रवार को बागली वृत में दबिश देकर कार्यवाही की सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित ने बताया कि बुधवार को आबकारी दल द्वारा वृत्त बागली अ, में संयुक्त दबिश की कार्यवाही की गई। ग्राम मालजीपुरा, आरिया में कार्यवाही की गई, डेरी, बोरी एवम् कामठ के जंगल में सर्चिंग की गई, अवैध मदिरा निर्माण के अड्डों को चलित भट्ठियों को नष्ट किया गया। कार्यवाही में लगभग 2000 किलो ग्राम महुआ लाहन, एवम् 80 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई, जप्त शुदा महुआ लाहन को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। कार्यवाही के समय आरोपी घने जंगल एवम् पहाड़ों का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए, आरोपियों की तलाश की जा रही है। मध्य प्रदेश आबकारी अधीनियम की दंडनीय धाराओं के अंतर्गत 7 प्रकरण कायम कर विवेचना में लिये गए,,जप्त मदिरा का बाजार मूल्य 216000/ रूपये है।        कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक, राजकुमारी मंडलोई, विजय कुचेरिया, डी.पी सिंह, उमेश स्वर्...

Dewas में आग का तांडव, डेयरी में रखे सिलेंडरों से लगी आग से एक ही परिवार के दो बच्चों सहित 4 सदस्य काल कवलित

Image
भारत सागर न्यूज।  देवास में शनिवार अलगसुबह एक घर में आग लग गई। आग लगने से एक ही परिवार के 4 सदस्य काल कवलित हो गये । जानकारी अनुसार दूसरी मंजिल पर सो रहे पति-पत्नी और दो बच्चों की दम घुटने से मौत होना बताया जा रहा है। प्रथम दृष्टया नीचे डेयरी में गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने के कारण आग लगी है। पहली मंजिल पर डेयरी प्रोडक्ट्स रखे थे, जिससे आग बेकाबू हो गई और पूरे मकान में फैल गई।  घटना अलसुबह नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र के नयापुरा की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि घर में रखे गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ था। करीब तीन फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड ने दूसरी मंजिल पर सो रहे परिवार दिनेश कारपेंटर (35), उनकी पत्नी गायत्री कारपेंटर (30), बेटी इशिका (10) और बेटे चिराग (7) का रेस्क्यू कर शव निकाले हैं। चारों की मौत के चलते पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल हो गया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही एसपी पुनीत गेहलोद मौके पर पहुंचे। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए एफएसएल टीम जांच करेगी। नगर निगम दमकल विभाग के अभिनव चंदेल के अनुसार सुबह 4ः48 बजे नयापुरा क्षेत्र में आर्यन मिल्...

रोहिणी कलम बनी देश की पहली महिला को जु-जित्सु कोच

Image
भारत सागर न्यूज/देवास । मध्य प्रदेश जू-जित्सू संघ के अध्यक्ष विजेंद्र खरसोदिया ने बताया कि एशियाई ओलंपिक परिषद जू-जित्सू एशियाई संघ के साथ मिलकर पहली बार अपने महाद्वीपीय सदस्य देशों के लिए जू-जित्सू विकास संगोष्ठी और प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जहां 37 से अधिक देशों के 132 कोच एवं रेफरी ने इस आयोजन में हिस्सा लिया जो 10 से 16 दिसंबर 2024 तक अबू धाबी में आयोजित किया गया। जू-जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कुमार जोशी एवं राष्ट्रीय महासचिव अमित अरोड़ा द्वारा बताया गया कि रोहिणी कलम द्वारा पहली भारतीय महिला कोच के रूप में इस डेवलपमेंट प्रोग्राम में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए पहली महिला अंतरराष्ट्रीय कोच की उपाधि प्राप्त की है।        वही रेफरी के रूप में उत्तराखंड की नव्या पांडे महाराष्ट्र के बालकृष्ण शेट्टी एवं कोच के रूप में हरियाणा के अमरजीत लोहान ने एशियाई ओलंपिक परिषद द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र प्राप्त किए है। रोहिणी कलम ने बताया कि ओलंपिक की वर्दी पहनना सिर्फ देश का प्रतिनिधित्व करने के बारे में नहीं है - यह वर्षों की कड़ी मेहनत, दृढ़ता...

अमलतास अस्पताल द्वारा आयोजित स्वास्थ्य मेले में हितग्राहियों का जन सैलाब

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  अमलतास अस्पताल द्वारा आयोजित नि:शुल्क सुपर स्पेशलिटी महाशिविर में 3000 से अधिक हितग्राहियों ने अपना इलाज और जांच मुफ्त में करवाई। इस स्वास्थ्य मेले में देवास, उज्जैन, शाजापुर, इंदौर, मालवा और आसपास के क्षेत्रों से लोग आए और स्वास्थ्य लाभ लिया।                 स्वास्थ्य मेले में हमारे सुपर स्पेशलिटी विभाग के प्रसिद्ध डॉक्टरों द्वारा निशुल्क हृदय, कैंसर, मस्तिष्क, किडनी, हड्डी रोग और अन्य प्रमुख बीमारियों का परामर्श दिया गया। इसके अलावा, सोनोग्राफी, एक्स-रे, ईसीजी, थायराइड, खून, पेशाब, शुगर की जांच, बच्चों के लिए निशुल्क टीकाकरण, महिलाओं के लिए कैंसर की जांच भी की गई। साथ ही, आवश्यक दवाइयाँ भी उपलब्ध करवाई गईं।  अमलतास अस्पताल के चेयरमैन श्री मयंकराज सिंह भदौरिया ने बताया कि इस स्वास्थ्य मेले का आयोजन हर महीने के तीसरे शुक्रवार को किया जाएगा, ताकि क्षेत्र की जनता अधिक से अधिक लाभ उठा सके। उनका उद्देश्य यह है कि हर किसी तक अच्छी स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँच सकें और अधिक से अधिक लोग इस अवसर का लाभ उठाएं।

कलेक्टर गुप्ता ने जिला चिकित्सालय में सोनू सूद फाउंडेशन द्वारा लगाए गए सोलर प्लॉट का किया लोकार्पण

Image
सोनू सूद फाउंडेशन शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर रही है - कलेक्टर गुप्ता जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है, चिकित्सक और स्‍टॉफ द्वारा जिले के नागरिकों को बेहतर सेवायें दी जा रही हैं भारत सागर न्यूज/देवास । कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने महात्मा गॉधी जिला चिकित्सालय देवास में मेटरनिटी विंग पर फिल्म अभिनेता सोनू सूद की संस्था सूद चैरिटी फाउंडेशन द्वारा लगाये गये 103 किलोवाट के सोलर पैनल का लोकार्पण फीता काटकर किया।                इस अवसर पर कलेक्टर गुप्ता ने कहा की सूद चैरिटी क्लब, सूद चैरिटी फाउंडेशन द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि आगामी माह में जिला अस्पताल में बेयरलॉकर संस्था द्वारा लगाया जा रहा सोलर प्लान्ट भी शुरू हो जायेगा। जिससे बिजली बिल की बचत होगी, जो पैसा बचेगा उससे बेहतर स्वास्थ्य के कार्य किये जायेंगे। कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि देवास जिले में  ‘’पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’’ में सोलर प्लान्ट बहुत से घरो में लगाए गये हैं। स...

देवास के निहाल मानवटकर ने मुंबई में इंडियन फिल्म एंड टेलिविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन का चुनाव जीता

Image
भारत सागर न्यूज/देवास । मुंबई में देवास शहर के निहाल मानवटकर ने इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन का चुनाव जीता। निहाल अशोक पंडित समूह के सदस्य हैं, जिन्होंने विरोधी पार्टी के 8 लोगों को पछाड़ कर 700 में से रिकॉर्ड 596 वोटों के साथ ऐतिहासिक जीत हासिल की और अब सहायक निदेशकों की एग्जीक्यूटिव कमेटी मेंबर टीम की अध्यक्षता करेंगे जो पूरे भारत में फिल्म और टेलीविजन उद्योग में सहायक निदेशकों के कल्याण के लिए जिम्मेदारी निभाएंगे। देवास के रहने वाले निहाल ने मुंबई में जी टीवी चैनलों के साथ कई बड़े निर्देशकों और लेखको के साथ बहुत काम किया है।        वही साथ ही साथ अकोला व देहरादून में उभरते कलाकारों एवं बच्चों को फिल्म मेंकिंग की शिक्षा भी दे रहे है। अशोक पण्डित समूह के निहाल मानवटकर व पूरे समूह को समर्थन करने निर्माता निर्देशक डेविड धवन, आशुतोष गोवारिकर, अली अब्बास जफर, विपुल शाह, मधुर भंडारकर एवं अभिनेता अनुपम खेर, अनूप सोनी, अरुणा ईरानी, निरौवा, आम्रपाली दुबे, जूही बबर और लेखक मनोज मुंतशिर, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा आदि बॉलीवुड, भोजपूरी, मराठी, गुजराती, प...

महिला सशक्तिकरण की दिशा में आईटीसी मिशन सुनहरा कल और बाएफ का प्रयास

Image
- 30 पशु सखियों का तकनीकी प्रक्षेत्र भ्रमण सम्पन्न भारत सागर न्यूज/देवास । जिले में आईटीसी मिशन सुनहरा कल के तहत बाएफ डेव्हलपमेंट रिसर्च फाउंडेशन ने जलवायु स्मार्ट ग्राम विकास कार्यक्रम के अंतर्गत सोनकच्छ विकासखंड की 30 पशु सखियों को बकरी पालन और प्रबंधन के क्षेत्र में व्यावहारिक ज्ञान और कौशल विकास के लिए एक दिवसीय तकनीकी प्रक्षेत्र भ्रमण का आयोजन किया गया। जिन्होने धार जिले के ग्राम सुंद्रेल में स्थित बकरी वाला फार्म का भ्रमण किया, जहां फार्म के प्रमुख अनुभवी दीपक पाटीदार ने बकरी पालन की उन्नत तकनीकों, नस्लों की पहचान, रोग प्रबंधन, टीकाकरण, पोषण और बकरी शेड प्रबंधन पर प्रायोगिक एवं व्यावहारिक जानकारी साझा की। इस उन्होने बारबरी, सिरोही, करोली, सोजत और बीटल नस्लों से प्रतिभागियों को परिचित कराया गया। साथ ही बकरियों के लिये हरा चारा प्रबंधन, मिनरल मिक्सर उपयोग, गर्भवती बकरियों की देखभाल, और सफाई प्रथाओं पर भी विस्तृत चर्चा की गयी।             भ्रमण में 30 पशु सखियों के साथ बाएफ की कृषि विशेषज्ञ सुश्री आरती राठौर, टीम सदस्य मुकेश बडक़निया, सुश्री आयुषी त्...

निगम करेगा खुले मे खाद्य पदार्थ रखने वाले व्यवसाईयों पर सख्त कार्यवाही

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देशन मे निगम स्वास्थ्य एवं खाद्य निरीक्षक हरेंद्रसिंह ठाकुर के द्वारा टीम के साथ शहर में संचालित होटल, रेस्टोरेंट, जलेबी विक्रेताओं, टिफिन सेंटरों और भोजनालयों का व्यापक निरीक्षण किया। ठाकुर द्वारा निरीक्षण के दौरान व्यापारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि वे खाद्य पदार्थों को अखबार में परोसने से बचें और खुले में खाद्य सामग्री वितरण नही करें। खाद्य सामग्री का वितरण करते समय एप्रेन, विंग्स ग्लव्स का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। स्वच्छता का ध्यान न रखना और खुले में खाद्य पदार्थ रखना जन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है जिससे संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी रहती है। निरीक्षण के दौरान निगम की टीम ने व्यापारियों को समझाइश दी और नियमों का पालन नही करने वाले व्यवसाईयों पर दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।           ठाकुर ने कहा कि खुले मे खाद्य पदार्थ रखने एवं अखबार मे खाद्य सामग्री का वितरण करने पर नगर पालिक निगम अधिनियम, 1956 की धारा 269 और 257 (2) का उल्लंघन है, जिसके तहत धारा 434 और 440 के त...

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत ग्राम चांसिया, कवड़िया, आलरी, हरनावदा, मेंडिया, कुलाला, कचनारिया और लकुमणी सहित अन्‍य ग्रामों में शिविर हुए

Image
शिविर में पात्र हितग्राहियों को केंद्र एवं राज्य शासन की हितग्राहीमूलक योजना का दिया जा रहा है लाभ भारत सागर न्यूज/देवास । प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संपूर्ण मध्यप्रदेश में 26 दिसंबर 2024 तक जनकल्याण पर्व एवं 26 जनवरी 2025 तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत विशेष अभियान चलाकर पात्र हितग्राहियों के लिए भारत सरकार एवं राज्य शासन की चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं एवं चिन्हित सेवाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है।                अभियान के तहत जिले में ग्राम चांसिया, कवड़िया, आलरी, हरनावदा, मेंडिया, कुलाला, कचनारिया और लकुमणी सहित अन्‍य ग्रामों में शिविर का आयोजन किया। नगर परिषद लोहरदा में शिविर का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत योजनाओं का लाभ लेने से छूट गए हितग्राहियों की पहचान हेतु प्रत्येक ग्राम एवं शहरी वार्ड में संपर्क दलों द्वारा घर-घर जाकर सर्वे कर विधिवत आवेदन प्राप्त किये जा रहा है।

पेंशनर्स दिवस के उपलक्ष्य में सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारी का सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । पेंशनर दिवस के उपलक्ष्य में सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारी महासंघ जिला शाखा देवास तथा अन्य संगठनों के सामूहिक तत्वावधान में सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह में वरिष्ठतम पेंशनर शिक्षक कन्हैया लाल वर्मा का सम्मान किया गया। समारोह मुख्य अतिथि देवास महापौर गीता अग्रवाल, विशेष अतिथि विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, मुख्य वक्ता वर्ल्ड रिकार्डर राजकुमार चंदन, वरिष्ठ नागरिक मंच संरक्षक एमव्ही भाले की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन एवं माँ सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। तत्पश्चात जी.एल. व्यास ने संगठन-गीत का गायन सम्पन्न हुआ। महासंघ के जिलाध्यक्ष सुभाष लाम्बोरे ने अतिथियों के स्वागत सहित स्वागत भाषण व अध्यक्षीय उद्बोधन प्रस्तुत किया।            महिला प्रकोष्ठ प्रमुख मनीषा अकोलकर तथा प्रदेश महामंत्री प्रेम नारायण तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर पुलि विभाग पेंशनर तथा विद्युत मंडल पेंशनर्स के पदाधिकारी तथा सदस्यगण भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान महापौर, विधायक प्रतिनिधि ने ...

सानों इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने शंकरगढ़ गौशाला को 5 टन जलाऊ लकड़ी दान की

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । शंकरगढ गौशाला मे गौमाताओं को ठंड से बचाव हेतु शहर के औद्योगिक ईकाईयों के द्वारा अपनी सहभागीता निभाते हुए गौशाला मे 5 टन जलाऊ लकड़ी सानों इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मानव संसाधन विभाग सहायक महाप्रबंधक राकेश घारगे ने जीव दया के आधार पर गौवंश को शीतलहर से उनकी स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए अलाव जलाने के लिए जलाऊ लकड़ी दान की।           इस अवसर पर नगर निगम के नोडल अधिकारी हरेंद्र सिंह ठाकुर ने सानों इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा गौमाताओं को ठंड से बचाव हेतु की गई सहभागिता हेतु उनका आभार माना। अभिरंग संस्था के अध्यक्ष बसंत वर्मा ने भी इस योगदान के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संदीप बैरागी- अर्जुन- आनंदी राठौर (सानों इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

निगम कर्मचारियों पर आए दिन हो रहे शोषण पर रोक लगाए जाने को लेकर महापौर को दिया आवेदन

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । नगर निगम में कार्यरत कर्मचारियों पर आए दिन हो रहे शोषण पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता आर.बी. भाई पटेल ने बुधवार नगर निगम जनसुनवाई में महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल को आवेदन दिया। पटेल ने आवेदन में बताया कि नगर निगम में कार्यरत कर्मचारियों पर शोषण देखने को मिल रहा है। कर्मचारी को दो माह से वेतन नगर निगम द्वारा नहीं दिया जा रहा है। जिससे उनको पारिवारिक पोषण करने में परेशानी आ रही है। वहीं दूसरी ओर नगर निगम में कार्यरत जन प्रतिनिधि/अधिकारी एवं वरिष्ठ कर्मचारियों को समय पर वेतन एवं भुगतान प्राप्त हो रहा है। पिछले 30 वर्ष पुर्व से समस्त कर्मचारी कलेक्टर कार्यालय द्वारा घोषित वेतन दिया जाता था। वर्तमान में ठेकेदारी प्रथा लागु की गई है, जिससे अनियमित कर्मचारियो का शोषण हो रहा है। अधिकारी व जनप्रतिनिधि की साठ-गाठगाढ से कर्मचारीयो को समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है।           लोक अदालत में अनियमित कर्मचारी लोक अदालत में किन्ही कारणो से समय पर ड्युटी का कार्य नहीं कर पाया, जिससे उसे सेवा से हटा दिया गया। उसकी कार्यालय...

जनसुनवाई मे प्राप्त आवेदनों को महापौर ने निराकरण के लिए भेजा

Image
भारत सागर न्यूज/देवास । प्रति बुधवार को आयोजित होने वाली महापौर जनसुनवाई के अन्तर्गत 18 दिसम्बर बुधवार को जनसुनवाई मे शहर के विभिन्न वार्ड क्षेत्रों के नागरिकों द्वारा उपस्थित रहकर अपनी अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु आवेदन पत्र महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल को प्रस्तुत किये गये। जिनका निराकरण करने हेतु महापौर के द्वारा जनसुनवाई मे उपस्थित विभाग प्रमुखों को निर्देश दिये। महापौर जनसुनवाई मे वैशाली ऐवेन्यु महिला मंडल के द्वारा कालोनी मे नाले के पानी से सडकों पर गंदगी होना, वार्ड 19 मे सम्राटपुरी कालोनी मे नलो मे प्रेशर से पानी का वितरण नही होने बाबद, कृष्ण करीम नगर भोपाल रोड न्यू देवास रोड वार्ड 2 मे बगीचे के सुधार व जलजमाव की स्थिती की समस्या के साथ ही कैलादेवी मंदिर मेन रोड पर, करोली नगर सर्विस रोड पर बडे गड्डो को भरने, वार्ड 19 मे हरीओम नगर मे खुली जगह पर जलजमाव होने की समस्या के आवेदन दिये गये।             जिनकी सुनवाई महापौर द्वारा करते हुये संबंधित विभाग प्रमुखों को समक्ष मे निराकरण किये जाने के निर्देश दिये गये। जनसुनवाई मे वार्ड 24 की पार्षद ...

बागली विधानसभा में मंडल अध्यक्ष नियुक्ति में पाटीदार समाज की अनदेखी से नाराज़ समाज

Image
  भारत सागर न्यूज/चापडा । राजनीतिक क्षेत्र में भाजपा संगठन द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्रों में मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति की जा चुकी है। इस दौरान बागली विधानसभा के जटाशंकर मंडल व कर्णेश्वर मंडल में मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति होने के बाद पाटीदार समाज में अत्यधिक आक्रोश दिखाई दे रहा है। जटाशंकर बागली मंडल में गोविंद यादव एवं कर्णेश्वर मंडल करनावद में भाजपा ने जसपाल सिंह सेंधव को मंडल अध्यक्ष बनाया गया है लेकिन इस नियुक्ति के बाद से ही दोनों मंडलों में पाटीदार समाज भाजपा संगठन एवं क्षेत्रीय विधायक के प्रति आक्रोशित हैं। दोनों मंडलों में पाटीदार समाज की ओर से एक एक कार्यकताओ ने मंडल अध्यक्ष की दावेदारी की थी, समाज का कहना है कि एक मंडल में तो पाटीदार समाज का अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए था।  लेकिन भाजपा संगठन ने पाटीदार समाज की अनदेखी कर दोनों मंडलों में अध्यक्ष बनाएं है‌ जिसके चलते रविवार को पाटीदार समाज छात्रावास हाटपिपल्या में देवास जिला पाटीदार समाज संगठन एवं सरदार पटेल युवा संगठन की संयुक्त बैठक आयोजित कर बागली विधानसभा में समाज की उपेक्षा पर नाराजगी जताई, इस दौरान सरदार वल्लभ भाई ...

प्रकृति संग खेती: पुनर्याेजी कृषि से प्रेरित प्रोजेक्ट मालवधरा के किसान

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । पटाड़ी क्षेत्र में जनरल मिल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत बाएफ लाइव्लीहुड्स द्वारा संचालित प्रोजेक्ट मालवधरा ने पुनर्याेजी कृषि क्षेत्र में अपनी एक विशेष पहचान बनाई है। इसी कड़ी में प्रोजेक्ट से जुड़े 22 किसानों का दो दिवसीय प्रक्षेत्र भ्रमण जलगांव स्थित जैन इरीगेशन केम्पस में आयोजित किया गया।          इस दौरे का मुख्य आकर्षण पद्मश्री डॉ. भंवरलाल जैन द्वारा विकसित जैन हिल्स था, जो कृषि में प्रकृति आधारित सहयोगात्मक समाधान का एक अद्भुत उदाहरण है। किसानों ने यहां भविष्य की खेती के मॉडल देखे, जिनमें आधुनिक तकनीक और परंपरागत ज्ञान का अद्भुत समन्वय किया गया है। जैन हिल्स का अनुभव: किसानों ने जैन इरीगेशन के विभिन्न कृषि तकनीकी समाधानों को करीब से देखा और सीखा। इनमें शामिल थे सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली, जल की बचत और अधिक उत्पादन के लिए नवीनतम तकनीक, टीशू कल्चर से विकसित फसलें केला, अनार, मसाला फसलें और सब्जियों के पौधों का वैज्ञानिक उत्पादन। सौर ऊर्जा आधारित उपकरण: ऊर्जा प्रबंधन के अभिनव समाधान। हाइड्रोपोनिक्स और एर...

विकासखण्ड सोनकच्छ के ग्राम ढाबला जागीर में नल जल योजना से हर घर मिल रहा है नल से जल

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । जिला अब ग्राम-ग्राम में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता में आत्मनिर्भर होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा गावों में जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्‍वयन से ग्रामीण परिवारों की जिंदगी में बदलाव नजर आने लगा है। जिले में स्वच्छ एवं सुलभ पेयजल आपूर्ति से घर बैठे उपलब्ध होने से कई सारी समस्याओं का समाधान हो रहा है। जहां एक समय पानी भरने एवं पानी लाने में महिलाओं को शारीरिक कष्ट का सामना करना पडता था, वही बहुत समय बर्बाद भी हो जाता था, पर आज जल जीवन मिशन के आने से लोगो की इन सभी समस्याओं का समाधान होने लगा है।  इसी कड़ी में देवास जिले में विकासखण्ड सोनकच्छ के ग्राम ढाबला जागीर अब आत्मनिर्भरता की श्रृंखला में शामिल हो चुका है। ग्राम में एक समय ऐसा था, जब प्राकृतिक संसाधनों की कमी के कारण ग्राम में सदैव पेयजल का अभाव रहा है। तभी ग्राम में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल जल योजना का कियान्वयन लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग के माध्यम से किया गया। वर्तमान में ग्राम के सभी परिवारों को पर्याप्त पेयजल एवं स्वच्छ ...