Posts

Showing posts from December, 2024

अभिकर्ता जितेंद्र जायसवाल हुए MDRT क्वालिफाई

Image
भारत सागर न्यूज/देवास । अभिकर्ता जितेंद्र जायसवाल ने MDRT USA 2025 की पात्रता पूर्ण की। इस अवसर पर LIC अभिकर्ता और अधिकारी कर्मचारियों ने बधाई दी। शाखा प्रबंधक श्री चौरसिया ने बताया कि श्री जितेंद्र जायसवाल चेयरमैन क्लब मेंबर अभिकर्ता है। जिन्होंने आठवीं बार MDRT USA क्वालिफाई किया है। श्री जायसवाल डिजीटल प्लेटफॉर्म ANANDA के माध्यम से MDRT क्वालिफाई करने वाले पहले अभिकर्ता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना बीमा सखी के अंतर्गत देवास में सबसे ज्यादा महिला अभिकर्ता भर्ती करने वाले मुख्य जीवन बीमा सलाहकार भी जितेंद्र जायसवाल हैं।

महिला रसोइया समूह महासंघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा आज ज्ञापन

Image
भारत सागर न्यूज/ देवास - महिला रसोइया समूह महासंघ के बेनर तले मध्यान्ह भोजन एवं साझा चूल्हा संचालन करने वाली महिलाएं अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम कलेक्टर देवास को आज ज्ञापन सौंपेंगी। महासंघ की जिलाध्यक्ष ज्योति अर्जुन बैरागी ने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित पीएम पोषण आहार (मध्याहन भोजन) एवं साझा चूल्हा योजना अंतर्गत स्कूल एवं आँगनवाडीयों में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा संचालन का कार्य किया जाता है। जिसमें स्कूल एवं आँगनवाडीयों में बच्चों को पूरक पोषण आहार एवं भोजन दिया जाता है। जिसकी राशि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है।                                    जिससे योजना का संचालन समय पर होता है। लेकिन विगत 2 माह से स्वयं सहायता एवं रसोईयाँ का वेतन प्राप्त नहीं होने से बच्चों को मैन्यु अनुसार भोजन उपलब्ध करवाने में समूह संचालकों को आर्थिक रुप से बहुत ही ज्यादा परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। जिस कारण कई गरीब एवं छोटे समूह संचल...

सनातन सामजिक रक्षा मंच के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सरकारी स्कूल के जरूरत मंद बच्चों को स्वेटर भेट की गयी

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास।  इस कार्य मे संस्था के सभी सदस्य बड़े भाव के साथ सहयोग करते है और मानव सेवा को अपना धर्म मानकर कार्य करते है। मानव धर्म वह व्यवहार है जो मानव जगत में परस्पर प्रेम, सहानुभूति, एक दूसरे का सम्मान करना आदि सिखाकर हमें श्रेष्ठ आदर्शो की ओर ले जाता है। मानव धर्म उस सर्वप्रिय, सर्वश्रेष्ठ और सर्वहितैषी स्वच्छ व्यवहार को माना गया है जिसका अनुसरण करने से सबको प्रसन्नता एवं शांति प्राप्त हो सके।

खातेगांव में थाने से 100 मीटर की दूरी पर चोरी - 3 मोबाइल दुकानों में हुई चोरी, 5 के टूटे मिले ताले, बोरी में सामान भरकर भागे चोर...

Image
भारत सागर न्यूज/देवास/ खातेगांव/ धर्मेंद्र योगी ।   सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात खातेगांव के बस स्टैंड पर बने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में चोरों ने 3 मोबाइल दुकानों में चोरी  की वारदात को अंजाम दिया। कुल 5 दुकानों के ताले तोड़े  गए थे। सभी मोबाइल की ही दुकानें थीं। घटनास्थल पुलिस  थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर है। घटना से दुकानदारों  में खासा रोष है।   इसे भी पढे -  7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! एक दुकान में सेंटर लॉक तोड़ा गया    मोबाइल वर्ल्ड, शारदा मोबाइल और अनुज मोबाइल पर दो  चोरों ने हाथ साफ कर दिया। सभी दुकानों पर दो-दो ताले  लगे हुए थे, जिन्हें आरी की मदद से काटा गया। एक दुकान  में सेंटर लॉक भी था, जिसे चोरों ने शटर धक्का देकर तोड़  दिया। कॉम्लेक्स के दूसरे हिस्से केके संजय मोबाइल और  सुयश मोबाइल के ताले तोड़े गए, लेकिन यहां चोर चोरी  करने में असफल रहे।  इसे भी पढे -  देवास में विकास नगर चौराहे पर असामाजिक तत्वों ने की तोड़फोड़ ! मंद...

देवास में विकास नगर चौराहे पर असामाजिक तत्वों ने की तोड़फोड़ ! मंदिर की मूर्ति समेत पूरा सामान बिखेर दिया !!

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास में विकास नगर चौराहे पर असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की। मंदिर की मूर्ति समेत पूरा सामान बिखेर दिया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू की। जांच के बाद स्पष्ट होगा किसने मंदिर को नुकसान पहुंचाया। सूचना मिलने पर देवास शाजापुर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी भी पहुंचे और कहा कि इसकी जांच करवाकर कार्यवाही की हिदायत पुलिस को दी है।  इसे भी पढे -  7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत !                      समय पर आरोपी को न पकड़ने पर बीजेपी नेता अजय तोमर ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। पुलिस चौकी के समीप स्थित है माताजी का मंदिर जहां आसपास के लोग पूजा करते हैं। इसे भी पढे -  MP में वन विभाग के अधिकारियों के हुए तबादले ... देखें लिस्ट में कौन अधिकारी कहां हुए पदस्थ ?

निगम ने की 2 बेकरियों पर जलाउ लकडी के उपयोग पर चालानी कार्यवाही

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । शासन निर्देशानुसार टोस, पापुलर, बिस्कीट, नान खटाई व अन्य सामग्री को जलाउ लकडी की बेकरियों मे निर्मित करने व बिना लायसेंस के अपना व्यवसाय संचालित करने पर शहर की बेकरियों का निरीक्षण नगर निगम, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान निरीक्षण टीम को शहर में स्थित 2 बेकरियों मे जलाउ लकडी से सामग्री निर्मित करने तथा घरेलु गैस की टंकी का व्यवसाय मे उपयोग करने पर निगम स्वास्थ्य निरीक्षक हरेन्द्रसिह ठाकुर के द्वारा रूपये 6 हजार की चालानी कार्यवाही की गई।            शहर मे स्थित ऐसी बेकरीयां जो की जलाऊ लकड़ी का उपयोग करते हैं उनको पूर्व मे भी सख्त हिदायत देकर समझाइश भी देते हुये कहा गया था कि वे अपनी बेकरी को इलेक्ट्रिक एलपीजी में कन्वर्ट कर लेवे अन्यथा नियम अनुसार कार्यवाही की जावेगी। कार्यवाही में मुख्य रूप से क्लीन एयर अभियान प्रभारी सहायक आपूर्ति अधिकारी भानसिंह राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर, स्वास्थ्य एवं खाद्य निरीक्षक हरेंद्र सिंह ठाकुर टीम में उपस्थित रह...

संत रामपाल महाराज का एक ही सपना नशा मुक्त हो भारत अपना

Image
भारत सागर न्यूज/देवास/संजू सिसोदिया ।  देवास तहसील के आग्रोद में रविवार को तहसील स्तरीय कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें LED के माध्यम से सन्त रामपाल जी महराज के प्रवचनों को दिखाया गया। सत्संग में सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित हुए और संत रामपाल जी महाराज जी ने अपने प्रवचनों में बताया कि नशीली वस्तुएं समाज के लिए एक बडा खतरा हैं। यह न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि यह समाज में अपराध और हिंसा को भी बढ़ावा देती है। एक प्रमुख सामाजिक और स्वास्थ्य अभियान है, जिसमें वे भारत में नशे की लत को समाप्त करने का लक्ष्य रखते हैं। संत रामपाल जी का मानना है कि नशा समाज के लिए विनाशकारी है, और इससे व्यक्ति का मानसिक, शारीरिक और सामाजिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है। उनका यह सपना है कि भारत में हर व्यक्ति नशे से मुक्त हो, ताकि एक स्वस्थ और खुशहाल समाज का निर्माण हो सके। इसके तहत संत रामपाल जी महाराज जी ने नशे से मुक्ति के लिए जागरूकता फैलाने और लोगों को सही मार्गदर्शन देने के लिए विभिन्न पहल की हैं। वे लोगों को ध्यान, साधना और धार्मिक शिक्षा द्वारा नशे से दूर रहने की प्रेरणा देते हैं। ...

तपोभूमि देवबड़ला में सोमवती अमावस्या पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

Image
मां नेवज नदी के उद्गम स्थल व पुरातात्विक धरोहर देवांचल धाम देवबड़ला बीलपान  भारत सागर न्यूज । सोमवती अमावस्‍या पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां नेवज के कुंड से पवित्र जल से स्नान किया व बाबा विलवैश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख शांति व समृद्धि के लिए मंगल कामनाएं की मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह भगत जी व कुंवर विजेंद्र सिंह भाटी ने बताया सोमवती समस्या का पौराणिक महत्‍व बहुत ही खास माना जाता है। भगवान भोलेनाथ की सोमवती अमावस्‍या पर विधि विधान से पूजा करने पर आपके सभी रुके कार्य पूर्ण होते हैं और आपको भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्‍त होता है। इस दिन पवित्र नदी में स्‍नान करने और दान पुण्‍य करने का खास महत्‍व शास्‍त्रों में माना गया है। क्षेत्र में तपोभूमि देवबड़ला भी धार्मिक दृष्टिकोण से बहुत बड़ा स्थल है यूं तो हमेशा ही भक्तों का आना-जाना लगा रहता है एवं तिज त्योहार पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पर स्नान दान करने आते हैं।         यहां पर आने वाले हर भक्त की सच्ची श्रद्धा भाव से की हुई मन्नत बाबा पूरी करते हैं इंदौर भोपाल राष्ट्री...

देवास जिले के किसान भाई 31 दिसंबर तक कराये ‘’प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’’ में पंजीयन

Image
भारत सागर न्यूज/ देवास ।   देवास जिले के सभी किसान भाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पंजीयन कराए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पंजीयन की अंतिम तिथि 31 दिसम्‍बर है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना फसलों से जुड़े हुए जोखिम से होने वाले नुकसान को भरने का एक साधन है।                                                                                                                        योजना में पंजीयन के लिए आधार कार्ड, ऋण पुस्तिका एवं बैंक पासबुक की आवश्यकता है। पंजीयन सीएससी सेंटर, समिति या बैंक में आसानी से करवा सकते हैं। जिले के सभी ऋणी और अऋणी किसान भाई योजना का अधिक से अधिक संख्या में लाभ ले।

अ.भा. पोरवाल युवा संगठन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर रंगोली प्रतियोगिता में टॉप 10 विजेता रही श्रीमती प्रिया मयंक डबकरा देवास को सम्मानित किया

Image
श्रीमती प्रिया डबकरा हुई सम्मानित भारत सागर न्यूज/देवास । अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर रंगोली प्रतियोगिता में टॉप 10 विजेता रही श्रीमती प्रिया मयंक डबकरा देवास को सम्मानित किया गया।         श्रीमती डबकरा को सम्मान पत्र एवं समान राशि पुरस्कार स्वरूप संस्था संस्थापक राजेंद्र संघवी, प्रदेश अध्यक्ष अशोक पोरवाल, जिलाध्यक्ष अंकित गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अजय रत्नावत ने उनके निवास पर पहुंच कर प्रदान कर सम्मानित किया एवं बधाई दी। इस अवसर पर युवा संगठन के साथी एवं परिजन उपस्थित रहे।

गुना से बड़ी खबर, बोरवेल गढ्ढे में गिरा बालक, 10 साल उम्र का बच्चा खुले बोरवेल गढ्ढे मे गिरा...

Image
राघोगढ़ के पास जंजाली पिपल्या गांव में खेत पर बने बोरवेल में गिरा बच्चा कुल 40 फ़ीट गहराई वाले गड्ढे में 25 फ़ीट की गहराई में फंसा है सुमित राघोगढ़ कलेक्टर सहित एसडीएम और प्रशासन की टीम मौके पर, पिछले 4 घंटे से लगातार चल रहा है रेस्क्यू विधायक जयवर्धन सिंह भी घटनास्थल पहुंचे, बोरवेल के चारों तरफ खुदाई जारी भारत सागर न्यूज/ गुना।  बोरवेल में बच्चा गिरा। प्रशासन ने बचाव अभियान शुरू किया। आज शाम को पीपल्या गांव के 10 वर्षीय सुमित मीणा के बोरवेल में गिरने की घटना से गांव में हड़कंप मच गया। खेत में खुले बोरवेल में सुमित खेलने के दौरान गिर गया। परिजन जब बोरवेल के पास पहुंचे तो बच्चे का सिर दिखाई दिया। तुरंत ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन को सूचना दी।         घटना की जानकारी मिलते ही राघौगढ़ के एसडीएम विकास कुमार आनंद टीम के साथ मौके पर पहुंचे एसडीईआरएफ टीम और दो जेसीबी मशीनों की मदद से बोरवेल के पास खुदाई शुरू कर दी गई। घटना के बाद से ग्रामीणों में चिंता और तनाव का माहौल है। सभी की निगाहें बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयासों पर टिकी हैं। प्रशासन और बचाव दल ...

पुलिस हिरासत में युवक की मौत , परिजनों ने लगाए पुलिस पर हत्या के आरोप

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास जिले के सतवास थाने का है जहाँ 28 वर्षीय युवक की थाने पर संदिग्ध हालात मौत हो गई । परिजनों का कहना है किसी महिला ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने हेतु आवेदन दिया था जिस पर पुलिस युवक को मालेगांव से सतवास थाने ले आई।            मृतक के परिजनों का कहना है उक्त प्रकरण में धारा कम करने को लेकर पुलिस ने रुपये की मांग की। जब युवक का भाई भानेज पैसे लेकर पहुंचा जब तक आरोपी युवक मर गया था और उसे परिजन को बिना बताए पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक अस्पताल भेज दिया गया। मृतक का नाम मुकेश लोंगरे पिता गबुलाल बताया जा रहा है।

नौसराबाद क्षेत्र से हटाया अतिक्रमण, शासकीय भूमि पर बनाया था अवैध स्ट्रक्चर Encroachment removed from Nausrabad area, illegal structure was built on government land

Image
   भारत सागर न्यूज/ देवास।  शहर के नौसराबाद क्षेत्र में शनिवार सुबह प्रशासन ने शासकीय भूमि पर बने एक अवैध निर्माण को जमीदोज कर दिया। उक्त निर्माण को लेकर जनसुनवाई में शिकायत भी की गई थी। शनिवार को प्रशासनिक अमला टीम के साथ पहुंचा और जेसीबी के माध्यम से उक्त अवैध निर्माण को तोड़ दिया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिसबल तैनात था।                                          तहसीलदार सपना शर्मा ने बताया कि नौसराबाद क्षेत्र में जो इमामबाड़ा बना हुआ था। उसको लेकर आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हमारे द्वारा की गई। यह मामला पूर्व से ही चल रहा था। वर्ष 2022 में तत्कालिन तहसीलदार द्वारा भी इसमें आदेश किया गया था। लेकिन उस समय कार्रवाई नहीं हो पाई थी। अभी मामला पुन: संज्ञान में आने पर यह पाया गया कि अतिक्रमण करके यह इमामबाड़ा बना हुआ है। वर्तमान राजस्व रिकार्ड में यह रास्ते के नाम से भूमि दर्ज है। ऐसी स्थिति में हमने नोटिस जारी किया था नोटिस का कोई जवाब नहीं मिला। नोटिस हमने चस्पा करवा...

स्‍कूल विद्याथियों के लिए ईको अनुभूति केम्‍प का आयोजन

Image
भारत सागर न्यूज/देवास । कन्‍नौद वन परिक्षैत्र की सबरेंज कुसमानिया वनचौकी सियाघाट में दिनांक 28/12/2024 को को पहला अनुभूति केम्‍प आयोजित किया गया। इसमें शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय कुसमानिया के कक्षा 9 वी एवं 10 वी के छात्र-छात्राओं को जंगल भ्रमण कराया।              उप वनमण्‍डलाधिकारी महो. शंकरलाल यादव, वन मित्र देवेन्‍द्रसिंह राठौड़, वन परिक्षेत्र अधिकारी सृजन जाधव आदि वनस्‍टाफ ने शिक्षक की भूमिका निभाई तथा पर्यावरण का पाठ पढ़ाया। वन सम्‍पदा, वन्‍यप्राणी, वनों के महत्‍व, वनोपज आदि की जानकारी दी तथा केम्‍प में उपस्थित विद्या‍थिर्यो की सामान्‍य ज्ञान की परीक्षा भी आयोजित की गई। प्रथम स्‍थान प्राप्‍त करने वाले विद्याथी अंकित पिता बलराम, द्वितीय स्‍थान नैतिक पिता विनोद तथा तृतीय स्‍थान प्राप्‍त करने वाली विद्यार्थी स्‍नेहा पिता डेमसिंह को पुरूस्‍कार एवं प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।  केम्‍प मे मुख्‍य अतिथि माननीय विधायक आशीष शर्मा, सांसद प्रतिनिधी महेश परमार, जिला उपाध्‍यक्ष राजेश जोशी, मण्‍डल अध्‍यक्ष अनोखीलाल चौहान तथा डिप्‍टी रेंजर राजेश मालवीय...

वार्ड 22 में साफ-सफाई का अभाव, सडकों पर कई माह से बह रहा सीवर लाईन का पानी Lack of cleanliness in Ward 22, division line water flowing on the road for several months

Image
भारत सागर न्यूज/ देवास।  वार्ड क्रं. 22 प्रेमनगर पार्ट 2 एवं राधानगर पार्ट 2 में साफ-सफाई हेतु कर्मचारियों व्यवस्था सही ढंग से नही है। जिसको लेकर सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल अग्रवाल ने निगम आयुक्त एवं कलेक्टर को पत्र लिखकर अवगत कराया। अग्रवाल ने बताया कि कर्मचारियों की सही व्यवस्था एवं कर्मचारियों के अभाव में वार्ड में गदंगी पसरी रहती है। कई दिनों तक सफाई कर्मचारी वार्ड में नही आते है। वार्ड में सडक़ो की नियमित सफाई नहीं होना, शीतला माता मंदिर के पास सीवर लाइन का प्रदूषित पानी सडक़ पर निरंतर बहना, कृष्णा डेयरी के पास टर्निंग पॉइंट पर सीवर लाईन का क्षतिग्रस्त चैंबर होना जो 1 साल से क्षतिग्रस्त है आदि कई समस्याए है।                        अग्रवाल ने बताया कि कई बार निगम के जवाबदार अधिकारियों को इससे अवगत कराया गया, लेकिन कोई निष्कर्ष नही निकला। जो अधिनस्थ विभाग की उदासीनता को प्रदर्शित करती है। वार्ड के लोग संपत्तिकर सहित नगर निगम के कई करों का समय पर भुगतान करते है, उसके बावजूद वार्डवासियों को सुविधाए नही मिल पा रही है। श्री अग्...

संविधान पार्क का कार्य शीघ्र पूर्ण कर पूर्णरूपी अम्बेडकर प्रतिमा स्थापित किए जाने की मांग

Image
- आजाद समाज पार्टी (भीम आर्मी) ने निगम आयुक्त को दिया ज्ञापन भारत सागर न्यूज/ देवास। औद्योगिक क्षेत्र एबी रोड पर संविधान पार्क का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण किया जाकर उसमें डॉ. भीमराम अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित किए जाने की मांग लेकर आजाद समाज पार्टी (भीम आर्मी) के देवास-शाजापुर लोकसभा पूर्व प्रत्याशी रामप्रसाद दुजावरा के नेतृत्व में नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरिया को ज्ञापन दिया। भीम आर्मी के पूर्व हाटपीपल्या विधानसभा प्रभारी राधेश्याम गांगुली ने बताया कि वर्तमान में इन्डस्ट्रीयल ऐरिया में संविधान पार्क एबी रोड देवास पर निर्माण का कार्य वर्षों से चल रहा है। लेकिन कार्य चींटी की चाल से चल रहा है। जबकि अन्य दो पार्क का तेजगति से निर्माण कर दिया गया है। संविधान पार्क का धीमी गति से चलने के कारण अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है।                    पार्क का नाम संविधान पार्क है तो देश के महान समाज सुधारक संविधान रचयिता बाबा साहेब डॉ. भीमराम अम्बेडकर की पुर्ण प्रतिमा भी पार्क में लगाई जाना चाहिये। गीता भवन स्...

कलेक्टर गुप्ता ने खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का किया निरीक्षण

Image
ग्रामीणों की समस्या सुन अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के दिये निर्देश शिक्षा का जीवन में बहुत महत्व, शिक्षा के माध्यम से हम किसी भी पद पर पहुंच सकते है - कलेक्टर गुप्ता स्मार्ट टीवी और फर्नीचर ये सब सहूलतें है, स्कूल अच्छा जब माना जायेगा तब परिणाम अच्छा आएगा  “मेरी शाला संपूर्ण शाला अभियान” के तहत बेयरलॉकर द्वारा शा.उ.मा. विद्यालय ओंकारा और हरणगांव के लिए 100-100 फर्नीचर दिए       भारत सागर न्यूज/देवास । कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने खातेगांव विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्या सुनी और समस्याओं का निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर गुप्ता ने ग्रामीणों से जलजीवन मिशन, खाद वितरण, राशन वितरण, सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि शासकीय उचित मूल्य दुकानों से मिलने वाले चावल को ग्रामीण बेचे नहीं। सरकार द्वारा आयरन युक्त चावल दिया जा रहा है, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभ दायक है। आयरनयुक्त चावल होने से यह चावल महिलाओं के लिए और भी ज्यादा लाभदायक है। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ हिमांशु...

नगर एवं ग्राम रक्षा समिति का अनुभाग स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941।  शनिवार 28 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में आष्टा अनुभाग के चारों थाना आष्टा , पार्वती, जावर, एवं सिद्धिकगंज द्वारा नगर एवं ग्राम रक्षा समिति का सम्मेलन आष्टा थाना परिसर में आयोजित किया गया।           सम्मेलन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आकाश अमलकर, थाना प्रभारी आष्टा रविन्द्र यादव, थाना प्रभारी पार्वती श्री चिन्मय मिश्रा, थाना प्रभारी जावर बीरमलाल वर्मा एवं थाना प्रभारी सिद्धिकगंज सुरज परिहार एवं नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्य, नए सदस्य हेतु शामिल होने आए ग्राम एवं नगर के नागरिकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री आकाश अमलकर के द्वारा ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के दायित्व एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताया गया एवं सदस्यों से प्राप्त सुझाव पर भी चर्चा की गई।  साथ ही एसडीओपी अमलकर द्वारा अपराध मुक्त समाज, साइबर फ्रॉड, अपराध नियंत्रण क...

कलेक्टर गुप्ता ने 3 आरोपी को एक-एक वर्ष के लिए किया जिलाबदर

Image
कलेक्टर गुप्ता ने 3 आरोपी अर्जुन चावरे, करण चावरे, महेश प्रजापत को एक-एक वर्ष के लिए किया जिलाबदर भारत सागर न्यूज/देवास। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ऋषव गुप्ता ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत 3 आरोपियों को लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न होने पर जिलाबदर किया है। जिसमें आरोपी अर्जुन पिता राजेश चावरे उम्र 20 निवासी सांई कालोनी सतवास, थाना सतवास को मारपीट करना, गाली-गलौच, अवैध रूप से पिस्टल रखना आदि कई संगीन अपराध पंजीबद्ध होने तथा लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न होने पर एक वर्ष के लिए जिलाबदर किया है। आरोपी करण पिता राजेश चावरे उम्र 21 वर्ष निवासी सांई कालोनी सतवास, थाना सतवास को मारपीट करना, गाली-गलौच, अवैध रूप से पिस्टल रखना आदि कई संगीन अपराध पंजीबद्ध होने तथा लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न होने पर एक वर्ष के लिए जिलाबदर किया है।      आरोपी महेश पिता अमर सिंह प्रजापत उम्र 40 साल निवासी ग्राम चंदवाना थाना खातेगांव को रास्ता रोककर मारपीट करना, गाली-गलौच करना, जान से मारने की धमकी, प्राण घातक चोंट पहुंचाना, राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम क...

सीएम राइज स्कूल देवास में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का हुआ शुभारंभ

Image
भारत सागर न्यूज/देवास । सीएम राइज स्कूल देवास में कक्षा 11वीं एवं 12वी के विद्यार्थियों द्वारा अभिनीत हास्य नाटिका उदयपुर की ट्रेन के साथ वार्षिकोत्सव का आरम्भ हुआ। विद्यालय के प्राचार्य देवेन्द्र बंसल ने बताया कि दिनांक 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित वार्षिकोत्सव में प्रतिदिवस एक लघु नाटिका के साथ दिन की शुरूआत होगी। इसके पश्चात समस्त स्टाफ सदस्यों के मार्गदर्शन में कक्षा 6 टी से कक्षा 12वीं तक इन डोर आउटडोर खेल एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्राचार्य सीएम राइज स्कूल देवास ने बताया कि दिनांक 27 दिसंबर को खेल प्रतियोगिताओं के अंर्तगत शतरंज तथा कैरम (बालिका), कबड्डी (बालक) रस्साकशी (बालक एवं बालिका) तथा अन्य प्रतियोगिताओें में आशु भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि दिनांक 28 दिसंबर को कक्षा 9वीं एवं 10वीं के विद्यार्थियों द्वारा तैयार लघु नाटिका के मंचन के पश्चात बालकों की शतरंज तथा कैरम एवं बालिकाओं की कबड्डी मैच होंगे। इसी दिन योग, केश सज्जा, मेहंदी, सलाद डेकोरेशन, रंगोली, शब्द अंत्याक्षरी, रस्सीकूद एवं आर्ट एण्ड क्राफ्ट की प्रतियोगिताएं...

गर्मी में घर का दरवाजा था खुला, पति नहीं था घर पर, जबरदस्ती घुसकर कुकर्म करने वाले को न्यायालय ने दी यह सजा

Image
 बलात्कार के आरोपी को 10 वर्ष का कठोर कारावास 5000 जुर्माने की सजा भारत सागर न्यूज/देवास। बलात्कार के आरोपी हितेश सांसी पिता महेंद्र उर्फ गुड्डू सांसी निवासी ग्राम भीला खेड़ी थाना बरोठा को 10 वर्ष का कठोर कारावास व ₹5000 जुर्माने की सजा सुनाई। शासकीय अभिभाषक मनोज श्रीवास एजीपी ने बताया कि अभियोक्ती ने आरक्षी केंद्र मक्सी जिला शाजापुर में जाकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुऐ बताया की दिनांक 10-4-2022 को रात्रि में 11:30 बजे गर्मी के कारण घर के दरवाजे खुले होने वह पीड़ीता का पति घर पर नहीं होने का लाभ उठाते हुए आरोपी पीड़िता के घर में उसके कमरे में घुस गया जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ बलात्कार किया आरोपी को पकड़ने की कोशिश की परंतु वह भाग गया। पीड़िता की सास ने संपूर्ण घटना अपने बेटे को फोन पर बताइए सुबह अभिनेत्री का पति घर पर आया तो उसने संपूर्ण घटना सुनने के बाद पिड़ीता के साथ थाने पर जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस थाना मक्सी ने अपराध धारा 376,450,506 भा द स में संपूर्ण अनुसंधान पूर्ण कर चालान माननीय न्यायालय की समक्ष प्रस्तुत किया प्रकरण में 11 साक्षी के कथन आयोजन शासन ...

MP में वन विभाग के अधिकारियों के हुए तबादले ... देखें लिस्ट में कौन अधिकारी कहां हुए पदस्थ ?

Image
मध्यप्रदेश में वन विभाग के अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की गई है। विभाग में कुल 18 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। देखिए लिस्ट ... 

अंतर्राज्यीय चोरी की घटना करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश

Image
चोरी के लिए करते थे लक्जरी कारों का इस्तेमाल कार में आगे अंग्रेजी में नंबर प्लेट, पीछे हिंदी में अलग नंबर प्लेट महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान में भी की चोरियां, चार लाख रुपए का माल जब्त भारत सागर न्यूज/देवास/हाटपीपल्या। थाना हाटपीपल्या पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के शातिर चाेर चोरी करने के लिए लक्जरी कार का इस्तेमाल करते थे, ताकि किसी को उन पर संदेह ना हो। कार के नंबर भी जहां जाते थे, वहां बदल लेते थे। पुलिस को इनके पास जो कार मिली, उसके आगे व पीछे दोनों तरफ अलग नंबर मिले। दोनों ओर की नंबर प्लेट भी अंग्रेजी व हिंदी में थी। फिलहाल पुलिस द्वारा चोरों से अन्य मामलों में भी पूछताछ की जा रही है।              पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम हेतु आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सृष्टि भार्गव के निर्देशन में थाना प्रभारी हाटपीपल्या अभिनव ...

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

Image
देवास/ सोनकच्छ । देवास जिले के सोनकच्छ तहसील में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तहसीलदार को रंगे हाथ पकड़ा है जिसमें रिश्वत लेते हुए प्राथमिक शिक्षक को भी शामिल है। यह रिश्वत आवेदक से जमीन के नामांतरण के लिए मांगी गई थी। शुक्रवार को प्राथमिक शिक्षक ने पहले रिश्वत ली और उसे ले जाकर तहसीलदार को दी। लोकायुक्त ने दोनों को ही पकड़ लिया। मामले में कार्रवाई जारी है। दरअसल सोनकच्छ तहसील के ग्राम सांवेर के रवींद्र पिता सज्जनसिंह दांगिया ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन को आवेदन दिया था, कि मेरे नाम ग्राम कुमारिया राव इंदौर-भोपाल रोड पर भूमि है, जिसके नामांतरण के लिए लोकसेवा कार्यालय सोनकच्छ में 1 माह पूर्व आवेदन किया था जिसके लिये तहसील कार्यालय में प्राथमिक शिक्षक जयसिंह परमार ने तहसीलदार से काम करवाने का बोला था। काम करवाने के लिये आवेदक से कुल 7000 हजार रुपये की मांग की गई।  मामले की पूरी शिकायत की जांच का सत्यापन पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन द्वारा डीएसपी सुनील तालान से कराया तो शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन अनिल विश्वकर्मा द्वारा ट्रैप दल का गठन...

अमृतनगर खाटू श्याम मंदिर में मनया एकादशी महोत्सव

Image
भारत सागर न्यूज/ देवास।  अमृतनगर स्थित खाटू श्याम धाम मंदिर में श्याम भक्तों ने एकादशी महोत्सव मनाया। बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार केसर, चंदन, और उज्जैन से मंगाए फूलों से किया गया। बाबा खाटू श्याम को 56 भोग लगाया गया। पवित्र ज्योत प्रज्वलित की गई।                                                       भक्तों ने पवित्र ज्योत में आहुति देकर श्याम प्रभु का आशीर्वाद लिया। हजारो भक्त बाबा श्याम की महाआरती में शामिल हुए। श्याम सेवक, श्याम शर्मा, राधा अग्रवाल, पूर्णिमा खंडेलवाल, अर्जुन चौधरी, संजय दायमा, प्रवीण शर्मा, मनोज हेतवाल ने बाबा श्याम के दर्शनकर देवास शहरवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना खाटू नरेश से की।

युवाओं को साहिबजादों के आदर्शों से जोड़ना भाजपा का संकल्प'- राजीव खंडेलवाल

Image
भारत सागर न्यूज/ देवास । 'वीर बाल दिवस के मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल भाजपा कार्यालय देवास पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'यह दिन हमें सिख समुदाय के अद्वितीय इतिहास और वीर साहिबजादों की महान शौर्य गाथा को याद दिलाता है, जिन्होंने अपने धर्म, देश और संस्कृति की रक्षा के लिए सबकुछ न्योछावर कर दिया। भाजपा का संकल्प है कि देश की युवा पीढ़ियों को महान वीर बालकों के आदर्श से जोड़े। आज का यह कार्यक्रम सिर्फ श्रद्धांजलि का नहीं है, बल्कि हमारी युवा पीढ़ी को उनकी गौरवशाली गाथा को प्रेरित करने का प्रयास भी है। भाजपा ने हमेशा सिख धर्म और उनकी विरासत का सम्मान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वीर बाल दिवस को राष्ट्रीय बाल दिवस घोषित करना, हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संजोने और अपनी आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण कदम भी है। इसे भी पढे -  डम्पर की टक्कर से घायल बाइक चालक गवा बैठा अपना हाथ, दो बच्चे भी घायल, इंदौर में चल रहा ईलाज गुरुचरण सलूजा ने बताया कि 'हमारे देश का इतिहास शूरवीरों और बलिदानियों की गाथा से भरा पड़ा है। लेकिन सिख ...