शासकीय कार्य में बाधा डालने एवं बिजली कर्मी से मारपीट करने पर जिले के चकल्दी में तीन आरोपियों के विरुद्ध FIR दर्ज




भारत सागर न्यूज/सीहोर। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा सीहोर वृत्त के अंतर्गत रेहटी वितरण केन्द्र के चकल्दी मुख्यालय में शासकीय कार्य के दौरान बिजली कंपनी के कर्मचारी से अभद्र व्यवहार एवं मारपीट करने के आरोप में तीन आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।


 
          गौरतलब है कि राजकुमार जगेत कंपनी के सीहोर वृत्त के अंतर्गत रेहटी वितरण केन्द्र के चकल्दी मुख्यालय में लाइन हेल्पर आउटसोर्स के पद पर पदस्थ हैं। यहां पर बिजलेंस की टीम द्वारा बिजली चेकिंग का कार्य किया जा रहा था। इस दौरान 66 हजार 982 रुपये बकाया राशि जमा नहीं करने के चलते छोटेलाल साहू के घर की लाइन काटी गई। इसके बाद छोटे लाल की दुकान की लाइन काटने गए थे। इस दौरान छोटे लाल, शुभम तथा रमेश साहू ने लाठी तथा डंडों से लाइन हेल्पर आउटसोर्स राजकुमार जगेत पर हमला किया तथा गंदी गंदी गालियां देते हुए जातिसूचक शब्दों के साथ झूमाझटकी करने लगे। इस घटना की जानकारी जब बिजली कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई तो उन्होंने घटना की एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। फलस्वरूप थाना रेहटी जिला सीहोर में तीनों आरोपियों क्रमश: शुभम साहू, छोटेलाल तथा रमेश साहू के खिलाफ धारा 132, 121(1), 296, 351 (3), 3(5), बीएनएस 3(1), (द), 3(1)(ध), 3(2), 3(वीए) एससीएसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।
 
          बिजली कंपनी के मैदानी कर्मचारियों और अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट/दुर्व्यवहार की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने तुरन्त एफआईआर कराने के निर्देश दिए हैं। कंपनी ने कहा है कि प्रायः देखने में आ रहा है कि बिजली कर्मियों पर ड्यूटी के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट/दुर्व्यवहार किया जा रहा है। ऐसी घटनाएं विद्युत अधिकारियों और कर्मचारियों का मनोबल गिराती हैं, इसलिए कंपनी के कार्यक्षेत्र में कार्यरत सभी नियंत्रणकर्ता अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मैदानी अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार या मारपीट की घटनाओं को पूरी गंभीरता से लिया जाए।



 
          मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री क्षितिज सिंघल ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों से दुर्व्यवहार या मारपीट के मामलों को शासकीय कामकाज में बाधा डालने के तौर पर लिया जाकर तुरंत कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। कंपनी ने मैदानी अधिकारियों/कर्मचारियों से कहा है कि विद्युत आपूर्ति की स्थिति पर लगातार नजर रखें और जिले के कलेक्टर / पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर किसी भी अप्रिय स्थिति में उनसे आवश्यक सहयोग प्राप्त करें।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में