निगम आयुक्त ने किया क्षिप्रा वाटर ट्रीटमेंट प्लाट का निरीक्षण Corporation Commissioner inspected Shipra Water Treatment Plant

  


भारत सागर न्यूज/देवास। 6 नवम्बर को शाम 6 बजे को आयुक्त नगर पालिक निगम, देवास रजनीश कसेरा द्वारा क्षिप्रा वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया गया। 6 एम.एल.डी., 15 एम.एल.डी., एवं 22 एम. एल.डी. प्लांट के निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री, इन्दुप्रभा भारती सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी तथा उपयंत्री दिलीप मालवीय एवं केमिस्ट दीपक त्रिवेदी उपस्थित थे। क्षिप्रा प्लांट का संचालन एवं संधारण आई.एच.पी. कंपनी द्वारा किया जा रहा है कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा प्लांट का निरीक्षण कराया गया तथा तकनीकी जानकारी दी गई। 


                         आई.एच.पी. कंपनी की प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि आज दोपहर में प्लांट पर बाहरी लोग बिना अनुमति के प्लांट पर आये और प्लांट का निरीक्षण किया गया उक्त लोग शहर कांग्रेस पार्टी से संबंधित थे जिन्होंने प्लांट निरीक्षण सक्षम अधिकारी से नहीं ली गई थी। कंपनी द्वारा शहर में ट्रीटमेंट करने के पश्चात शहर में पेयजल सप्लाय किया जा रहा है जिसमें पानी की गुणवत्ता की जांच प्रतिदिन लेब में की जाती है तथा समय-समय पर पीएचई विभाग से भी गुणवत्ता जांच की जाती है। निगमायुक्त द्वारा प्लांट पर क्लियर वॉटर पीकर देखा गया तथा पाया गया कि पानी में पर्याप्त मात्रा में केमिकल का उपयोग किया गया है तथा पीने योग्य है। 




प्लांट पर पानी के ट्रीटमेंट हेतु पर्याप्त मात्रा में एलम और ब्लीचिंग का स्टाक है। समय-समय पर प्लांट पर कंपनी द्वारा एलम एवं ब्लीचिंग स्टाक किया जाता है। निगमायुक्त द्वारा कंपनी प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि प्लांट पर परिसर में प्रतिबंधित क्षेत्र होने के कारण किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश हेतु अनुमति देने के पूर्व नगर निगम सक्षम अधिकारी अनुमति लेना अनिवार्य है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग