अपहृत नाबालिग बालिका को खोजकर परिजनों के सुपुर्द किया

  •  ऑपरेशन मुस्कान के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्रवाई



भारत सागर न्यूज/देवास। थाना औद्योगिक क्षेत्र ने 27 दिन पूर्व अपहृत नाबालिक बालिका को इंदौर जिले से सकुशल ढूंढकर परिजनों के चेहरों पर मुस्कान लौटाने का कार्य किया है। उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत देवास पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा समस्त थानों को लंबे समय से अपहृत नाबालिक बालक/बालिका को मिशन स्तर ढूंढने हेतु निर्देशित किया है। इसी क्रम में थाना औद्योगिक क्षेत्र में नाबालिक बालिका 27 दिनों से लापता थी। 



                 इस पर अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कर्तव्यरत थी।


पुलिस को अहम सूचना प्राप्त हुई कि उक्त नाबालिग बालिका को इंदौर में देखा गया है। तत्काल विशेष टीम को रवाना किया गया। उक्त टीम ने नाबालिग बालिका को मंगलवार को इंदौर से सकुशल ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द किया।

              प्रकरण में नाबालिग बालिका द्वारा दिए गए पुलिस कथन एवं न्यायालय के समक्ष बताए गए साक्ष्यों के आधार अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।


पुलिस कप्तान पुनीत गेहलोद के अनुसार वर्ष 2024 में देवास पुलिस द्वारा कुल 249 अपहृत नाबालिग बालक/बालिकाओं के अपराध पंजीबद्ध कर उनमें से कुल 244 बालक/बालिकाओं को दस्तयाब किया।

पुलिस अधीक्षक ने उल्लेखनीय कार्य करने वाली समस्त टीम को प्रशंसित करते हुए आगामी प्रकरणों में और अधिक दक्षता से कार्य करने हेतु प्रेरित किया।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...