“आपरेशन मुस्कान” के तहत देवास पुलिस की बड़ी सफलता
- थाना सिविल लाइन देवास क्षेत्र की 16 वर्षीय बालिका को ऑपरेशन मुस्कान के तहत 24 घंटे के भीतर सकुशल दस्तयाब किया गया
भारत सागर न्यूज/देवास। दिनांक 07.11.2024 को थाना सिविल लाइन देवास में फरियादी जीवन पिता रामचरण चौहान उम्र 36 वर्ष निवासी जयदुर्गानगर इटावा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उनकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री घर से बिना बताए कहीं चली गई है। उन्हें संदेह था कि एक युवक राहुल नायक निवासी लसुड़िया छत्रधार उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। इस सूचना पर थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 656/2024 धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अपहर्ता की तलाश शुरू की गई। इस मामले में पुलिस अधीक्षक पुनित गेहलोद द्वारा बालिका की जल्द से जल्द दस्तयाबी के लिए निर्देश जारी किए गए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरया व नगर पुलिस अधीक्षक दीषेश अग्रवाल के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन दीपक सिंह यादव के नेतृत्व में उनि अरुण पिपल्दे,उनि यश नाईक,सउनि शारदा ठाकुर,प्रआर घनश्याम अर्जने,आरक्षक अंतरसिंह परमार एवं मातादीन धाकड़ द्वारा गुमशुदा बालिका की दस्तयाबी के लिए सतत प्रयास किए गए।
दिनांक 08.11.2024 को त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर बालिका को आरोपी राहुल नायक पिता पप्पू नायक उम्र 19 वर्ष निवासी लसुड़िया छत्रधार के कब्जे से सकुशल बरामद कर लिया गया। आरोपी राहुल नायक को गिरफ्तार किया गया। इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक पुनित गेहलोत द्वारा टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
Comments
Post a Comment