मैराथन में हिन्द फौज सैनिक तनू गवाटिया और मुस्कान राजपुत रहे विजेता
भारत सागर न्यूज/देवास। इन्फैंट्री मैराथन 5 किमी, 10किमी, 21 किमी केटैगरी में मैराथन आयोजित हुई। हिन्द फौज कमांडर जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि मैराथन में देवास से 21किमी में हिन्द फौज सैनिक तनू गवाटिया ने दुसरा स्थान और मुस्कान राजपुत ने 10किमी में दुसरा स्थान एवं 5किमी में यशस्वी एवं भगवती बाई ने प्रथम स्थान प्राप्त कर देवास का नाम रोशन किया।
देवास से अजय दायमा, दिपीका बोरिवाल, अश्विन पागनिश, खुशबू पागनिश, रवि अग्रवाल, श्रीजा अग्रवाल, चन्द्र शेखर तिवारी, मोना तिवारी, श्रजनिका लोखंडे, सुरेन्द्र शुक्ला, राधा शुक्ला, अमित ओझा, डॉ. मायाराम चौहान, अजय व्यास, सुभाष चावडा, उमेश निम्बालकर, कुदूस शेख, गोरी पण्डित, सुधिर पण्डित, अभिषेक लाठी, रामनिवास बैरागी, विक्रांत जौशी, हितेश कारपेंटर, सदिप बोरिवाल, सत्य नारायन वर्मा, रामा पाठक, अर्पित विजयवर्गीय, मनोज परोचे, शेलेन्द्र सांगते सभी रनर ने सफलता पुर्वक रेस में भाग लिया। विजेता खिलाड़ियों को देवास जिला साईकलिंग एशोसियेशन अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने विजेता खिलाड़ियों को 1100 रुपए नगद पुरुष्कार देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। हिन्द फौज संचालक सुरेश शर्मा एवं कुमेर ने सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
Comments
Post a Comment