मालवी सेन समाज बना थैला-थाली अभियान का हिस्सा
भारत सागर न्यूज/देवास। मालवी सेन समाज ट्रस्ट देवास ने प्रयागराज कुंभ को हरित कुंभ बनाने के लिए प्लास्टिक कचरा मुक्त करने के लिए थैला-थाली संग्रह अभियान में अपनी भागीदारी दी। मालवी सेन समाज के जीतु चौहान ने बताया की महाकुंभ को हरित कुंभ बनाने के लिए 151 थैला-थाली मालवी सेन समाज ने दिए।
इस अवसर पर मालवी सेन समाज ट्रस्ट के योगेंद्र भारती, अशोक वर्मा, अशोक चौहान, कचरुलाल वर्मा, महेश बोड़ाने, रामेश्वर नागेश, रामेश्वर राठौड़, विष्णु प्रसाद, नागेश, शंकरलाल, नागेश, कपिल वर्मा, कैलाश वर्मा, अशोक बोड़ाने, महेश नागेश, राजेंद्र राठौड़, हेमंत वर्मा, अशोक वर्मा भेरूगढ़ मनोज वर्मा, अजय वर्मा, रामकिशोर परमार, जगदीश नागेश, महिला मंडल सुशीला राठौर, बेबीलता चौहान, सावित्री वर्मा, चंद्रकांता राठौर, सुमन वर्मा, अनीता वर्मा, कुंती नागेश, ज्योति नागेश, पुष्पा नागेश सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं वरिष्ठ जन एवं युवा उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment