कार्य मे लापरवाही पर चिकित्सा अधिकारियों, सीएचओ एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ कोे शोकाज नोटिस के निर्देश

  • कलेक्टर गुप्ता की अध्यक्षता जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित
  • कार्य मे लापरवाही पर चिकित्सा अधिकारियों, सीएचओ एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ कोे शोकाज नोटिस के निर्देश
  • गर्भवती महिलाओं की जॉच ,हाई रिस्क प्रबंधन में लापरवाही पर 2 सीएचओ की सेवा समाप्ति और एक मेडिकल ऑफिसर की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश
      


भारत सागर न्यूज/देवास। कलेक्टर ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ हिमांशु प्रजापति , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सरोजनी जेम्स बेक, सिविल सर्जन डॉ बसंत सारस्वत, समस्त जिला कार्यक्रम अधिकारी, बीएमओ, सेक्टर मेडिकल ऑफिसर, विकासखण्ड कार्यक्रम अधिकारी, बीईई, बीसीएम, लेखापाल, सीएचओ सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

          

     कलेक्टर गुप्ता ने शिशु स्वास्थ्य एवं मातृ स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत बच्चों एवं महिलाओं का टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली सेवाओं सहित राष्ट्रीय कार्यक्रमो की समीक्षा की। बच्चो के जन्म एवं गर्भवती पंजीयन, टीकाकरण, एनीमिया प्रबंधन एवं संस्थागत प्रसव की सेवाओ को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर, उपकरणो, दवाईयों और प्रशिक्षित स्टॉफ की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।



      
     कलेक्टर गुप्ता ने अनमोल एप में एएनसी का प्रथम तिमाही मे शत प्रतिशत पंजीयन करने के निर्देश दिए। अनमोल पोर्टल समीक्षा के दौरान फील्ड में नियमित समीक्षा मॉनिटरिंग नहीं करने पर संजीवनी क्लीनिक बालगढ़ मेडिकल ऑफिसर डॉ रवि पाटीदार , सोनकच्छ सेक्टर मेडिकल ऑफिसर डॉ संदीप भंडारी, भोरासा सेक्टर मेडिकल ऑफिसर डॉ जावेद पटेल , काटाफोड सेक्टर मेडिकल ऑफिसर डॉ पीयूष नागौरे,खातेगांव शहरी क्षेत्र सुपरवाइजर एन.पी. उपाध्याय,बागली शहरी क्षेत्र सुपरवाइजर नंदकिशोर मुहवेल की एक माह का वेतन काटने व नोटिस जारी के निर्देश दिए।




     कलेक्टर गुप्ता ने विकासखंडवार गर्भवती महिलाओं की हाई रिस्क प्रबंधन, आईडेंटिफिकेशन समीक्षा में लापरवाही पर सीबीएमओ कन्नौद और बीपीएम कन्नौद को शौकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही कन्नौद के सेक्टर मेडिकल ऑफिसर डॉ राजकुमार बारवाल, सतवास सेक्टर मेडिकल ऑफिसर डॉ धीरज बारवाल, निमनपुर सेक्टर मेडिकल ऑफिसर डॉ दिनेश सोलंकी का एक माह का वेतन काटने के संबंध में शोकाज़ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।




           निमनपुर सीएचओ पूजा कौशल को गर्भवती महिलाओं में चार जाँच समय पर नहीं करने ओर हाई रिस्क प्रबंधन कार्य में लापरवाही पर सेवा समाप्ति का नोटिस जारी करने ओर कन्नौद में कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा विभागीय कार्य समय सीमा में नहीं करने पर वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यादेश की अवहेलना करने पर हटाने की कार्यवाही के निर्देश दिए।



       कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि बीएमओ गर्भवती महिलाओं के नियमित जांच के दौरान सीवियर एनीमिया की आइडेंटिफिकेशन के कार्य में सीएचओ की प्रतिमाह समीक्षा करे। लापरवाही पर वेतन काटने की कार्यवाही के निर्देश दिए, प्रसुताओं की जननी सुरक्षा, प्रसूति सहायता योजना के भुगतान में लापरवाही पर बागली लेखापाल जितेंद्र बैरागी का एक माह का वेतन रोकने और सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में लापरवाही पर बागली ,सोनकच्छ और कन्नौद बीएमओ/सीबीएमओ के एक-एक माह का वेतन रोकने की निर्देश दिए। सभी को एक सप्ताह में शत प्रतिशत हेल्पलाइन को अभियान के रूप में लेकर निराकरण कर बंद करवाने के निर्देश दिए।

           मातृ मृत्यु प्रकरण की समीक्षा के दौरान महिला की एचआरपी प्रबंधन में लापरवाही पाए जाने पर उप स्वास्थ्य केंद्र बढ़िया मांडू कि सीएचओ सपना देवड़ा की सेवा समाप्त की कार्रवाई और सेक्टर मेडिकल ऑफिसर अमलताज डॉ हरीश कोरी की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए।



        गर्भवती महिलाओं को शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में सम्पूर्ण सेवाएं उपलब्ध हो एवं नॉर्मल डिलीवरी का उचित प्रबंधन एवं चिकित्सक द्वारा निरन्तर मॉनिटरिंग कर गुणवत्तापूर्ण सेवायें प्रदान करने के साथ डिलेवरी आउटकम कि शतप्रतिशत एन्ट्री पोर्टल में करने के निर्देश दिये। शिशु स्वास्थ्य एवं मातृ स्वास्थ्य सेवाओं की शत-प्रतिशत इंट्री अनमोल एप में करने के निर्देश दियें।

      समीक्षा बैठक में ग्राम/वार्ड में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने अनमोल पोर्टल में गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन और हाई-रिस्क चिंहांकन उचित प्रबंधन लक्ष्य अनुरूप कर निरन्तर स्वास्थ्य सेवाओं में अच्छा कार्य करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ता को समानित किया गया। इसमें उपस्वास्थ्य केन्द्र मातमोर सीएचओ प्रिया चौहान, उपस्वास्थ्य केन्द्र बांगर सीएचओ प्राची शैलेश,उपस्वास्थ्य केन्द्र बैरागढ़ सीएचओ निखत शाह,उपस्वास्थ्य केन्द्र जवासिया सीएचओ टीना इवने को प्रशंसा पत्र दिया गया।

            अनमोल पोर्टल की ग्रामवार/वार्डवार समीक्षा कि गयी जिसमें खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सेक्टर चिकित्सा अधिकारियो द्वारा सेक्टर में समीक्षा और माॅनिटरिंग नही करने पर बीएमओ, बीपीएम और सेक्टर मेडिकल ऑफिसर ई-संजीवनी कार्यक्रम अंतर्गत टैली कंसलटेशन कार्य में सबसे कम काल रिसिव करने वाले चिकित्सको को और टैली कंसलटेशन में सीएचओ द्वारा काल नही करने पर तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा लक्ष्य के अनुरूप लक्ष्यपुर्ति नही करने पर वेतन रोकने ओर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

              कलेक्टर गुप्ता ने बैठक में एचआरपी हाई रिस्क गर्भवती महिलाओ का स्वास्थ्य प्रबंधन, एनसीडी प्रोग्राम के तहत शत-प्रतिशत एंट्री, टीकाकरण कार्यक्रम में प्रत्येक बच्चे का शत-प्रतिशत टीकाकरण करने गर्भवती महिलाओं कि जाॅचे, कुपोषित बच्चो का चिंहाकन और एनआरसी मे भर्ती कर उपचार करने, टीबी कार्यक्रम में स्वास्थ्य संस्था मे आने वाले मरीजो की स्पूटम जाॅच करवाने , शासन से प्राप्त निर्देशानुसार का पालन करने और निक्षय मित्र बनाने, आभा आई डी बनाने और मौसमी बिमारियो कि रोकथाम मलेरिया डेंगू जैसी बिमारियो के बचाव और जागरूकता हेतु निरन्तर गतिविधियाॅ ,परिवार कल्याण कार्यक्रम मे लक्ष्यपुर्ति करने अधिक से अधिक हितग्राहियो को लाभंवित करने अंधत्व कार्यक्रम अंतर्गत आखो कि जाॅच कर उपचार करने आरबीएसके कार्यक्रम में लक्षित बच्चो कि स्क्रीनिंग कर पोटल में अपडेट जानकारी अपडेट करने के निर्देश दिये। भारत शासन द्वारा 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पात्र नागरिकों के अभियान के रुप में कार्य कर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। अभियान में लापरवाही कर्मचारी पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।


           बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सरोजनी जेम्स बेक और कार्यक्रम नोडल अधिकारियों द्वारा ने जिले में चल रहे स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी तत्पश्चात समस्त कार्यक्रम अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्यक्रमों की लक्ष्य उपलब्धि की विस्तृत जानकारी दी।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !