दिव्यागं बच्चों के अभिभावकों के एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का हुआ आयोजन




भारत सागर न्यूज/देवास।राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार गुरुवार को  जिला शिक्षा केंद्र देवास की समावेशी शिक्षा शाखा (आई.ई.डी.) द्वारा 06 विकासखंड की शासकीय शालाओं में अध्ययनरत दिव्यागं बच्चों के माता-पिता एवं अभिभावकों का जिला स्तरीय एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन मा.वि क्र.3 सीडब्ल्युएसएन छात्रावास के हाल में किया गया। प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर 06 विकासखंड के जनपद शिक्षा केंद्र में पदस्थ मोबाईल स्रोत सलाहकार (एम.आर.सी.) द्वारा दिया गया । कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरिसिंह भारती देवास एवं जिला परियोजना समन्वयक देवास प्रदीप जैन एवं सहायक परियोजना समन्वयक मुकेश निगम, श्री सुजित पवार की उपस्थिती में किया गया। 


सहायक परियोजना समन्वयक रेनू गुप्ता द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण के उद्देश्य, प्रशिक्षण की आवश्यकता, समावेशित शिक्षा क्या है?, दिव्यन्गता क्या है एवं उसके प्रकार (21) प्रकार की दिव्यन्गता के वारे में विस्तार से प्रस्तुतिकरण किया गया । शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली सिविधाओं (भता-परिवहन, मार्गरक्षक, वाचन, बालिकाओं के लिए स्टायफंड,) एवं दिव्यांगजन अधिनियम 2016 में दिव्यांग बच्चों की शिक्षा से सम्बन्धित मुख्य बाते बताई गई । दिव्यन्गता से सम्बन्धित कुछ गलत धारणाओं एवं वास्तविकता के बारे में विस्तार से बताया गया। सफलता की कहानी एवं दिव्यांग प्रतिभाशाली एवं उच्य पद पर आसीन व्यक्तियों का उदाहरण देकर दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा शिक्षा का महत्व बताया गया । अभिभावकों की भूमिका के बारे में भी विस्तार से बताया गया अभिभावकों के मन में उत्पन्न होने वाली जिज्ञासा/विचार/समस्याओं एवं उनका समाधान किया गया। दिव्यांग बालक/बालिकाओं की छात्रावास में प्रवेश दिलाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रफुल्ल द्विवेदी एमआरसी बागली द्वारा किया गया एवं मुख्य सहयोग सुरेन्द खिची, सुनिल चौधरी, नितिन पाटीदार, राजेश्वरी, भारती चौहान, शाहीदा कुरैशी, उषा जायसवाल आदि उपस्थित थे। यह जानकारी प्रधानाध्यापक महेश सोनी ने दी।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में