स्कूल जाते समय करते है छेडखानी, कलेक्टर एवं एसपी को दिया आवेदन

 


भारत सागर न्यूज/देवास। स्कूल जाते समय कुछ युवकों द्वारा छेडछाड कर गाली-गलोच एवं अश्लील हरकत किए जाने की शिकायत लिए हाटपिपलिया क्षेत्र के ग्राम लिम्बोदा निवासी छात्रा व उसके पिता मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष आवेदन लेकर पहुंचे। जहां कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लेकर छात्रा व उसके पिता को पुलिस अधीक्षक के पास भेजा। आवेदन में शिकायतकर्ता ने बताया वह कक्षा 12 की छात्रा है। 



               उसका स्कूल घर से 3 से 4 किमी दूर है। स्कूल जाते समय वही के रहने वाले ईनद गिरी गोस्वामी, दीपक गिरी, सुनील गिरी अश्लील हरकत कर छेडखानी करते है। जिसकी रिपोर्ट हाटपीपल्या थाने में 13 नवम्बर 2024 को की थी। तब से आरोपी फरार है और उसके परिवार वाले हमे परेशान कर रहे है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उक्त लोगों पर उचित कार्यवाही की जाए। 



इन युवकों के परिवार वाले हम पर दबाव डाल रहे है कि अपने बयान बदल ले, नही तो जान से मार देंगे। पीडिता ने उचित कार्यवाही की मांग कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से की है। एसपी ने शीघ्र ही उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...