राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के प्रारंभिक मैचों में खिलाड़ी दिखा रहे अपना हुनर

 


भारत सागर न्यूज/देवास। 68वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रारंभिक मैच सरस्वती शिशु मंदिर मुखर्जी नगर एवं पायनियर हायर सेकेंडरी स्कूल में शुरू हुए। प्रतियोगिता संयोजक विश्वामित्र अवॉर्डी सुदेश सांगते ने बताया कि प्रतियोगिता में सॉफ्ट टेनिस में (14, 17, 19 वर्ष से कम बालक बालिका), सॉफ्टबॉल में (17वर्ष से कम बालक, बालिका), ताइक्वांडो में (19वर्ष से कम बालक, बालिका) के प्रारंभिक मैच शुरू हुए खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया।




सॉफ्ट टेनिस के परिणाम इस प्रकार है -
14 वर्ष बालक -
1) भोपाल ने सागर को 2-0 से हराया
2) इंदौर ने जबलपुर को 2-1 से हराया
3) जनजातीय विभाग ने ग्वालियर को 2-1 से हराया
4) उज्जैन ने रीवा को 2-0 से हराया7
सेमीफाइनल --
1) इंदौर ने भोपाल को 2-1 से हराया
2) उज्जैन ने जनजातीय विभाग को 2-0 से हराया
14 वर्ष बालिका --
1) भोपाल ने रीवा को 2-0 से हराया
2) ग्वालियर ने जनजातीय विभाग को 2-1 से हराया
3) इंदौर ने जबलपुर को 2-0 से हराया
4) उज्जैन ने सागर को 2-0 से हराया




सेमीफाइनल
1) भोपाल ने जन जाती विभाग को 2-1 से हराया
2) इंदौर ने उज्जैन को 2-1 से हराया
 17 वर्ष बालक
1) इंदौर ने सागर को 2-0 से हराया
2) ग्वालियर ने रीवा को 2-0 से हराया
3) भोपाल ने जनजातिय विभाग को 2-0 से हराया
4) उज्जैन ने जबलपुर को 2-0 से हराया
 17 वर्ष बालिका --
1) उज्जैन में सागर को 2- 0
से हराया
2) जनजाति विभाग ने भोपाल को 2- 0 से हराया
3) ग्वालियर ने जबलपुर को 2- 0 से हराया
4) इंदौर में रीवा को 2-1 से हराया। सॉफ्ट टेनिस के ऑफिशल्स
गौरव कदम,प्रीति पवार,अभिषेक परिहार,यशपाल सिंह पवार,मिथुन तिवारी, शिरीष तिवारी थे।




              सॉफ्टबॉल के प्रारंभिक परिणाम इस प्रकार रहे। बालक वर्ग मे इंदौर वर्सेस भोपाल खेला गया जिसमें इंदौर ने भोपाल को 3- 1 से हराया दूसरा मैच रीवा वर्सेस नर्मदा पुरम हुआ नर्मदा पुरम ने 11-1 से यह मुकाबला जीता तीसरा मुकाबला सागर वर्सेस ग्वालियर हुआ जिसमें सागर 72 से विजय रहा चौथा मुकाबला जनजाति विभाग एवं इंदौर का हुआ इंदौर 2-0 से जीत गया सागर उज्जैन के बीच मैच खेला गया उज्जैन नया मैच 12 -2 से जीत लिया वही बालिका वर्ग में उज्जैन वर्सेस सागर मैच हुआ उज्जैन में यहां मुकाबला 70 से जीत लिया रीवा और वर्सेस नर्मदा पुरम नर्मदा पुरम ने 50 से मिस जीत लिया भोपाल वर्सेस जनजाति विभाग जनजाति विभाग ने हमें पांच चार से जीत लिया जबलपुर वर्सेस ग्वालियर के मैच में ग्वालियर ने 7-2 से हमें जीत लिया भोपाल वर्सेस रीवा 6 -1 जीत लिया।




हेड अंपायर राजीव श्रीवास्तव, चीफ स्कोर रागिनी चौहान, अंपायर निरंजन यादव एवं अनीश तिवारी सोनू विश्वकर्मा रितेश मालवीय आदि ने मैच कराने में सहयोग प्रदान किया।ताइक्वांडो अंडर-19 बालिका वर्ग में 40 किलो वर्ग में ग्वालियर की एकता केन। ने जबलपुर की सोनाक्षी को पराजित किया। 63 किलो से अधिक के वर्ग में सागर की नंदिनी पटेल ने भोपाल की ममता सोनवाने को हराया। अंडर-19 बालक वर्ग में 45 किलोग्राम वर्ग में भोपाल के अभय डागौर ने ग्वालियर के अभिषेक को पराजित किया। ताइक्वांडो प्रतियोगिता के ऑफिशल नितिन जायसवाल, ध्रुव लोधी थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में