कलेक्टर गुप्ता ने गेब्रियल लिमिटेड का किया भ्रमण
- मियावाकी पद्धति से किये गये वृक्षारोपण का अवलोकन किया और रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए किया प्रेरित
भारत सागर न्यूज/देवास। कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने मेसर्स गेब्रियल लिमिटेड, औद्योगिक क्षेत्र क्रमांक-3 ए.बी. रोड देवास का भ्रमण किया। कम्पनी के प्लांट हेड विपिन यादव, एचआर हेड अभय सिंन्हा, प्रोडक्शन हेड सुरेन्द्र सिंह मेवाडा द्वारा इकाई के उत्पाद शॉकप के उत्पादन प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान कलेक्टर गुप्ता ने कम्पनी में मियावाकी पद्धिति से किये गये वृक्षारोपण का अवलोकन किया।
उन्होंने अमृत संचय अभियान के तहत रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के माध्यम से जल का संचय करने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर गुप्ता ने इस दौरान कंपनी परिसर में पौधारोपण भी किया। भ्रमण के दौरान महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र देवास मंगल रैकवार एवं कम्पनी के अधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment