पुरानी उधारी चुकाने के चलते गाँव के ही तीन व्यक्तियों ने की थी वृद्ध महिला की हत्या, प्रेस कांफ्रेंस में एसपी ने किया खुलासा, चारों आरोपी पुलिस गिरफ्त में
- पुलिस महानिरीक्षक भोपाल जोन (देहात) ने की 30 हजार रुपए ईनाम देने की घोषणा
- गुराडिया रूपचंद में वृद्ध महिला के पैर काटने तथा हत्या कर लूट की घटना का जघन्य हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 30 हजार रुपए का ईनाम भी मिलेगा पुलिस टीम को
- गाँव के ही लोगो ने दिया घटना तो अंजाम दिया
- कर्ज के पैसे चुकाने घटना को दिया था अंजाम
भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/राय सिंह मालवीय। 8 नवंबर को थाना आष्टा अंतर्गत ग्राम गुराडिया रूपचंद में बुजुर्ग महिला की पैर काटकर हत्या करने व चांदी के कडे लूटने वाले जघन्य और अंधे हत्याकांड में आष्टा पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है उक्त पूरे मामले का सीहोर पुलिस कप्तान दीपक शुक्ला ने आष्टा थाने में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया ।वही जघन्य हत्याकांड के चारों आरोपीयो को अपनी गिरफ्त में लेकर लुटी गई चांदी की कड़ी भी पुलिस ने बरामद कर ली है।
आष्टा थाने में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 8 नवंबर को थाना आष्टा अंतर्गत ग्राम गुराडिया रूपचंद में बुजुर्ग महिला मोतनबाई पति हमीरसिंह अनुसूचित जाति उम्र करीब 75 वर्ष नि. ग्राम गुराडिया रूपचंद के पैर काट कर हत्या करने व पैर में पहने चांदी के कडे करीब 1 कि.ग्रा. वजनी लूटकर ले जाने की घटना की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस द्वारा घटना स्थल पहुँच कर प्रथम दृष्टया हत्या कर लूट का मामला पाया जाने पर अपराध दर्ज कर 641/2024 धारा 309 (6),103 (1) बीएनएस 2023 का कायम कर विवेचना में लिया गया था !मामला सनसनीखेज हत्या सहित लूट का होने पर आरोपी अज्ञात होने से पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए। थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र यादव के नेतृत्व में हत्या के आरोपी व लूट के माल की तलाश शुरू की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा जिले के अन्य अधिकारी गण उप पुलिस अधीक्षक सुश्री पुजा शर्मा, सीएसपी निरंजनसिंह राजपूत, निरीक्षक गिरीश दुबे, निरी गोपिन्द्रसिंह राजपूत को उक्त मामले की जाँच मे लगाया गया था । इसके अलाव पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग द्वारा स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण कर जाँच में लगे थे और बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिये व मामले की प्रगति पर लगातार नजर बनाये हुए थे। पुलिस की 13 दिनों की लगातार मेहनत तकनीकी साक्ष्य, सायबर सपोर्ट एवं मुखबिर तंत्र के संयुक्त प्रयासों से पता चला की आरोपी सादिक उर्फ अंजुम पिता शरीफ, विजय मेवाडा पिता प्रथ्वीसिह मेवाडा, महेश मेवाडा पिता प्रहलाद सिंह मेवाडा निवासी गण ग्राम गुराडिया रूपचंद द्वारा घटना घटित की गई है तथा जितेन्द्र सिंगन पिता मुकेश सिंगन निवासी मीरपुरा अलीपुर आष्टा के साथ चांदी के कड़ों को आष्टा सराफा में बेचा गया है।
ऐसे दिया घटना को अंजाम
घटना के दिन आरोपी विजय मेवाडा व सादिक द्वारा महिला को कुल्हाडी का हत्था काटने की कहकर नाले पास लेकर गये एवं वहा धक्का देकर नाले में गिरा दिया महिला का मुह दबाकर हत्या कर दी व हाथ में रखी कुल्हाड़ी से महिला के पैर काट कर कडे निकाल ले गये इसी बीच तीसरा आरोपी महेश रोड पर खड़े होकर आने जाने वालों पर निगाह रखे हुये था। जिसके बाद आरोपी सादिक मोटर सायकल से आष्टा के लिये रवाना हो गया पीछे से आरोपी महेश व विजय अपनी मोटर सायकल सादिक के पीछे-पीछे आये। जब आष्टा सर्राफा मे बिना पहचान के कडे नही बिके तो आरोपी महेश द्वारा अपने साथी जितेन्द्र सिंगन निवासी मीरपुरा अलीपुर आष्टा को सादिक के साथ कडे बिकवाने भेजा। जितेन्द्र ने अपने परिचीत के यहाँ कडे बेच दिये।
घटना की सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस द्वारा अपनी कार्यवाही शुरू कर दी उसी रात एफएसएल टीम ,डॉग स्क्वायड टीम, सायबर टीम एक्टीव हो गई और घटना स्थल पर की बारीकी से जानकारी उठाई गई।। घटना की गंभीरता ओर मामला अंधे कत्ल सहित लूट का होने से पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा थाना आष्टा सहित आसपास के थानों के बल एवं जिले से कई अधिकारियों का जाँच में लगाया। अलग-अलग पुलिस टीम बनाकर मामले की हर संभावित दिशा पर काम शुरू किया। सायबर सपोर्ट टीम से हर संदिग्ध व गाँव में आने जाने वालों की डिटेल खगाली गई ।
फिंगर प्रिंट एक्पर्ट से घटना स्थल से प्राप्त संभावित साक्ष्यों का परीक्षण कराया गया। जन सहयोग हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय एवं पुलिस महानिरीक्षक महोदय भोपाल जोन (देहात) भोपाल द्वारा सूचना देने वाले के लिये इनाम की उद्घोषणा की गई जिसके पम्पलेट आसपास के इलाके व ग्राम पंचायत कार्यलय पर चस्पा किये गये। मुखबीर तंत्र फैलाकर हर संभावित सूचना प्राप्त कर उसकी तस्दीक की गई। सीसीटीवी कैमरा चेक कर गाँव में घटना के समय आने जाने वाले लोगो की तस्दीक की गई।
ये है घटना को अंजाम देने वाले हत्यारे
75 वर्षीय वृद्ध महिला की हत्या करने वाले आरोपियों के नाम सादिक उर्फ अंजुम पिता शरीफ जाति बेलदार (मुसलमान) उम्र 23 साल नि. ग्राम गुराडिया रूपचंद,विजय पिता पृथ्वीसिंह जाति मेवाड़ा आयु 38 वर्ष नि. ग्राम गुराड़िया रूपचंद,महेश मेवाड़ा पिता प्रहलादसिंह जाति मेवाड़ा उम्र 32 वर्ष नि. गुराड़िया रूपचंद, जितेन्द्र सिंगन पिता मुकेश सिंगन उम्र 37 साल नि. मीरपुरा अलीपुर आष्टा है।
पुलिस महानिरीक्षक भोपाल जोन (देहात) ने की 30 हजार रुपए ईनाम देने की घोषणा
एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक भोपाल जोन (देहात) द्वारा अंधे हत्याकांड में सफलता प्राप्त करने वाली पुलिस टीम को 30 हजार रुपए ईनाम देने की घोषणा की है जिनमें एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर, सीएसपी सीहोर निरंजनसिंह राजपुत, एसडीओपी सीहोर देहात पुजा शर्मा, निरी. रविन्द्र यादव थाना प्रभारी आष्टा, निरी. रविन्द्र यादव, निरी, गिरीश दुबे, निरी, गोपीन्द्र सिंह राजपूत, थाना प्रभारी पार्वती उनि. चिन्मय मिश्रा, उनि, अजय जोझा, उनि. अनिल डोडियार, उनि अपर्णा भट्ट, उनि.राजू मखोड थाना जावर, सउनि. रमेश माझी, सउनि. शिवचरण परमार, प्रभार, देवराज, प्रआर. मुकेश शर्मा, प्र. आर. अशोक यादव, प्रआर. राहुल गौर (जिविशा), प्रआर देवेन्द्र तिवारी, आरक्षक शैलेन्द्र चंद्रवंशी, जितेन्द्र चंद्रवंशी, शिवराजचंद्रवंशी, संजयचंद्रवंशी, सचिन चंद्रवंशी, महेश राजपूत विनोद परमार, आर. चेतन चौहान, आर. हरिभजन मेवाडा, मेहरबानसिंह, शुभम मेवाडा, आर देवेन्द्रसिंह. विकाश चौरसिया, अमन, आर. अर्जुन, आर. राहुल सूर्यवंशी, आर. हरिओम, सतीश सोलंकी, राजेश परमार, धीरज पटेल, से. चंदरसिंह सै. श्यामलाल, सै. सजनसिंह,अंगुल चिह्नि शाखा प्रभारी-उनि. पुरुषोत्तम दांगी, सायबर सेल प्रभारी प्रआर. सुशील साल्वे, शैलेन्द्र राजपूत, आर. अश्विन वर्मा (फोटो ग्राफर), आर. भीम सिंह डॉग मास्टर सहित अन्य शामिल हैं।
Comments
Post a Comment