हरिजन थाना में गलत प्रकरण दर्ज होने की शिकायत आवेदन देकर पुलिस अधीक्षक से की
भारत सागर न्यूज/देवास। कृषि भूमि सीमांकन को लेकर हुए विवाद में हरिजन थाने में गलत प्रकरण दर्ज होने की शिकायत राममल पाटीदार, मनोज पाटीदार एवं मंगल पाटीदार ने आवेदन देकर पुलिस अधीक्षक से की है। राममल ने बताया कि हम तीनों भाईयो ने ग्राम पांदाजागीर सोनकच्छ तहसील में कृषि भूमि सीमाकंन को लेकर आवेदन दिया था, जिसका सीमंाकन करीबन 25 दिन पुर्व ग्राम पांदाजागीर तह सोनकच्छ में ग्राम पटवारी व गिरधावर, ग्राम चोकीदार व हम सभी की उपस्थिति में किया गया। सीमांकन के समय कुछ कृषि भूमि ग्राम पांदाजागीर निवासी राधेश्याम पिता बापुलाल जाति बलाई के चरनय खेत में निकली। इस बात को लेकर राधेश्याम व नरबत, प्रहलाद पिता बापुलाल से सीमांकन के 20 दिन बाद विवाद हो गया।
विवाद के दौरान राधेश्याम को मामूली सी चोट लग गई। जिसके बाद राधेश्याम ने मुझ पर, बच्चो व पिता पर चाकू से हमला कर दिया। साथ ही हम तीनों भाईयो को जाति सूचक शब्द कहे। प्रति प्रार्थी राधेश्याम ने अपने हाथ से चाकू मार लिया और पुलिस में शिकायत कर दी।
राधेश्याम की झूठी रिपोर्ट पर हमारे खिलाफ हरिजन थाना में प्रकरण दर्ज हो गया। राधेश्याम चाकु हमारे घर पर गाली देकर फेंक कर गया, जिसका मोबाईल में पुरा विडियो हैं। पुलिस ने एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए हमारे खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। राजमल ने एसपी को आवेदन देकर मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जाँच कर संबंधित पर कार्यवाही की जाए।
Comments
Post a Comment