हमारी श्रेष्ठ परम्पराएं विश्व का मार्गदर्शन करती हैं - उपाध्याय

- स्वदेशी स्वावलंबन दिवस के रूप में मनाई दत्तोपंत ठेंगड़ी की जयंती





भारत सागर न्यूज/देवास। स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान के तत्वावधान में राष्ट्रऋषि दत्तोपंत ठेंगडी जी की जन्म जयंती को पूरे देश में स्वदेशी स्वावलंबन दिवस के रूप में मनाई जा रही है। इसी के अंतर्गत देवास में जन्म जयंती स्वदेशी स्वावलंबन दिवस के रूप में मनाई गई। शासकीय कन्या महाविद्यालय इटावा में आयोजित कार्यक्रम में नगर के प्रतिष्ठित गणमान्य जनों ने बडी संख्या में हिस्सा लिया। अध्यक्षता ग्राम विकास प्रांत टोली सदस्य अशोक जाधव ने की। मुख्य अतिथि श्री दत्तोपंत दत्तोपंत ठेंगड़ी श्रमिक शिक्षा विकास बोर्ड के सदस्य लक्ष्मीनारायण मारू थे। मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय मजदूर संघ विभाग प्रमुख अजय उपाध्याय थे। 




इनके अतिरिक्त मंच पर स्वदेश जागरण मंच मालवा प्रांत देवास विभाग संयोजक देवकरण शर्मा, सह विभाग संयोजक राहुल विश्वकर्मा उपस्थित थे। श्री विश्वकर्मा ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता श्री उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक स्वावलंबन की आवश्यकता है। हमारी श्रेष्ठ परम्पराएं विश्व का मार्गदर्शन करती हैं। हमें अपनी संस्कृति पर स्वाभिमान होना चाहिए। यह देश ऋषि, कृषि का देश है।



              यहां सभी के कल्याण की कामना की जाती है। हमें अपने मूल को पहचान कर स्वावलंबी बनना है। देश के अलग-अलग स्थानों की अपनी विशेषता है। हमें स्थानीय उत्पादों को बढावा देना है। सरकार ने भी इस दिशा में कुछ ठोस कदम उठाए हैं। स्वदेशी जागरण मंच ने इस क्षेत्र में बहुत काम किया है। हमें स्वदेशी आंदोलन को और तीव्र करना चाहिए। हमारी अधिक जनसंख्या हमारे लिए बोझ नहीं बल्कि हमारे लिए एक ताकत है। स्वदेशी के अतिरिक्त हमारा दूसरा विचार है विकेंद्रीकरण। अध्यक्षता कर रहे श्री जाधव ने दत्तोपंत ठेंगडी जी के जन्म दिवस की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ठेंगड़ी जी एक बहुआयामी व्यक्तित्व व अजातशत्रु थे। 




सबको साथ लेकर चलने का उनका व्यवहार रहा। अनेकों विरोधी विचार के लोग भी उनका पूरा सम्मान करते थे। स्वर्गीय जगजीवन राम ने दत्तोपंत जी के बारे मे कहा ठेंगड़ी जी के द्वारा कही बात की सत्यता को जानने की आवश्यकता नहीं है। सनातन का विचार बढ़ता गया, वामपंथी विचार मरता गया। कार्यक्रम का संचालन शेखर कौशल ने किया एवं आभार दिनेश श्रीवास ने माना। उक्त जानकारी स्वदेशी जागरण मंच देवास के खिलेश शिंदे ने दी।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग