जिले में नायलोन डोर/चायना डोर का निर्माण, क्रय-विक्रय और उपयोग करने वालों पर कार्यवाही करें – कलेक्टर गुप्ता
- कलेक्टर गुप्ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित
- जिले के 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाये
- कन्नौद, खातेगांव और बागली में 15 से 26 नवम्बर तक पंचायतवार शिविरों का आयोजन होगा
भारत सागर न्यूज/देवास। कलेक्टर ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्टर श्री प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम सोनकच्छ श्रीमती प्रियंका मिमरोट, एसडीएम टोंकखुर्द श्री कन्हैयालाल तिलवारी, डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव सक्सेना, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक शर्मा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।
बैठक में कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि जिले में नायलोन डोर/चायना डोर का निर्माण, क्रय-विक्रय और उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। सभी मजिस्ट्रेट आदेश का पालन करावायें, नायलोन डोर/चायना डोर पर कार्यवाही करें। टीआई के साथ बैठक कर दल बनाये और नायलोन डोर/चायना डोर विक्रय करने वालों के साथ उपयोग करने वालों पर भी कार्यवाही करें।
कलेक्टर गुप्ता ने जिले में निर्धाणाधीन कार्यो, आंगनवाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य संरचनाओं को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। ब्रीज कारपोरेशन को निर्देश दिये कि दतूनी पुलिया का कार्य पानी कम होते ही शीघ्र पूर्ण करें। कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि सीसीबी बैंक प्रबंधकों से दो साल से ज्यादा समय से ओवर ड्यू की लिस्ट लेकर एसडीएम राजस्व वसूली के तहत नोटिस जारी करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बागली एसडीएम को निर्देश दिये कि मोखापिपलिया में पुल पर आवागमन शुरू करें। वहां पर कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाये और एक बार में केवल एक वाहन को निकलने दें।
कलेक्टर गुप्ता ने एपी मुकेश निगम को टीएल प्रकरणों की जानकारी नहीं होने पर शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की शिकायते जिले में सबसे ज्यादा आ रही है। स्वास्थ्य विभाग सबसे संवेदनसील विभाग है फिर भी सबसे ज्यादा शिकायते आ रही है। सीएमएचओ लापरवाही बरतने वालों को कार्यवाही करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिले के 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिये। बैठक में संबल योजना के नये नियमों को जानकारी दी गई और लम्बित प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिये गये।
कलेक्टर गुप्ता ने जिले में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन करवाने और नाम हटवाने की प्रक्रिया 28 नवम्बर तक की जा रही है। जिले में नये नाम जुड़वाने के लिए अभी बहुत कम आवेदन आये है। सभी तहसीलदार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि जिले में कन्नौद, खातेगांव और बागली में 15 से 26 नवम्बर तक पंचायतवार शिविरों का आयोजन होगा। जिसमें सभी ब्लॉक लेवल के अधिकारी शामिल होंगे। शिविर में ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा। इसलिए सभी विभागों के अधिकारी शिविरों में उपस्थित रहे। जल जीवन मिशन की समीक्षा कर प्रगतिरत नल जल योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि जिन ग्रामों में नल जल योजना हैण्ड ऑवर हो गई है, वहां जल कर वसूलने की कार्यवाही करें। कलेक्टर गुप्ता ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि न्यायालय में लम्बित प्रकरणों को निराकरण शीघ्र करें। कलेक्टर गुप्ता ने स्वामित्व योजना के प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा कर प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर गुप्ता ने ‘’अमृत संचय अभियान’’ की समीक्षा कर सभी शासकीय भवनों में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर गुप्ता ने समाधान ऑनलाइन आवेदनों की समीक्षा कर निर्देश दिये कि समाधान एट्रीब्यूट की शिकायतों का निराकरण शीघ्र करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने सीएम हेल्पलाइन की प्रगति की समीक्षा कर निर्देश दिये कि अधिकारी शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण कर अपनी ग्रेडिंग सुधारें। सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों का संतुष्टीपूवर्क निराकरण करें।
कलेक्टर गुप्ता ने टीएल प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर टीएल प्रकरणों को समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने ‘’मेरी शाला सम्पूर्ण शाला’’ अभियान, बोरी बंधान, रूफ वाटर हार्वेस्टिंग, सायबर तहसील, लोक सेवा ग्यारंटी प्ररकणों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
Comments
Post a Comment