सीबीएसई सहोदया समूह पर लगाए आरोपों पर पुष्ठी नहीं
भारत सागर न्यूज/देवास। शहर के कुछ सीबीएसई विद्यालयों का एक समूह सहोदया के नाम से संचालित हों रहा हैं जों कि विद्यार्थियों के विकास हेतु विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित करता है। हाल ही सहोदया द्वारा आयोजित नृत्य प्रतियोगिता पर प्रबंधन का अभाव व पक्षपात के आरोप नृत्य प्रशिक्षकों व संस्थाओं द्वारा लगाए गए थे, जिसका आधार निर्णायको कों नियमों से अवगत न करवाना बताया गया था। इस सम्बन्ध में दिनांक 28 नवंबर 2024 कों खबर भी जारी कर आयोजक विद्यालय पर आरोप लगाए गए थे, जिसका कोई संवैधानिक प्रमाण नहीं है।
इसकी जानकारी पूरी जांच पड़ताल करने के पश्चात देवास जिला डांस स्पोर्ट एसोसिएशन सचिव अश्विन आशापुरे ने दी व उनके द्वारा ही नृत्य प्रशिक्षकों व नृत्य संस्थाओ की और से देवास सहोदया समूह व आयोजक विद्यालय से क्षमा याचना व नृत्य प्रशिक्षकों व सम्बंधित संस्थाओ कों भविष्य में खबर पर सत्यता होने पर ही कदम उठाने हेतु निवेदन, आदेश व इस खबर के माध्यम से सहोदया समूह कों आश्वसत किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment