एक दिवसीय संविधान पाठशाला शिविर एवं मिलन समारोह हुआ संपन्न

 


भारत सागर न्यूज/देवास। सिद्धार्थ नगर इटावा में 50 फाइटर्स टीम डॉ.अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ द्वारा एक दिवसीय संविधान शिविर पाठशाला एवं मिलन समारोह का आयोजन किया। जहां पर राष्ट्रव्यापी संविधान यात्रा पहुंची। जहां मुख्य अतिथि एवं वक्ता जितेंद्रराज त्यागी लखनऊ उप्र संविधान संरक्षक संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष (राष्ट्रीय व्यापक संविधान यात्रा 8 राज्यों का भ्रमण) कर रहे है। उन्होंने बताया कि हम सब को विदित है कि विश्व का श्रेष्ठ संविधान 26 नवंबर 1949 को बनकर तैयार हुआ था। 





भारतीय संविधान की हीरक जयंती (75 वा वर्ष) को बने हो चुके हैं। हम देख रहे हैं कि भारत सरकार द्वारा ना तो स्कूल में पढ़ाया जाता है और न ही इसका कोई विशेष कार्यक्रम सरकार के द्वारा होता है। लेकिन हम भारत के लोगों का दायित्व बनता है कि हम संविधान को पढ़े, सीखे और जाने और हमारे हक अधिकारो को जानें। डॉ. राजेश सोनगरा डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक ने बताया कि भारतीय संविधान हमारे देश की सर्वाधिक नियमावली है जिसे हम भारतीयों कर्तव्य बनता है कि इसे घर-घर पहुंचाएं और हर घर संविधान की जागरूकता के लिए काम करें जिससे भारत के प्रत्येक नागरिक को उनके हक अधिकार मिले। कार्यक्रम के पश्चात सैकडो लोगो ने भोजन भोजन किया। 




             कार्यक्रम का संचालन विक्की मालवीय ने किया। इस अवसर पर सत्यवान पाटिल, संगीता शिंदे, राजकुमार सिरसात, सुरेश वेद, सुशील शिंदे, रूपेश बामनिया, सुरेश अगीरवाल, गौरीशंकर, गजेंद्र बामनिया, रवि सोलंकी, कवि राधे परमार, लखन परमार, सतीश परमार, अमर राव, कवि जयप्रकाश, कैलाश बौद्ध, सुनंदा, प्रमिला पाटिल, जितेंद्र चौहान, राजकुमार परमार, रविंद्र पंचोली, गब्बर मालवीय,देवराज चौहान तायदे जी, योगेश शिंदे, प्रोफेसर मालवी, मदनलाल जेठवा, आकाश शिंदे, हुक्कम परमार आदि भारतीय बौद्ध महासभा व डेरिस के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग