आरटीओ विभाग बना दलाली और भ्रष्टाचार का अड्डा, विभाग में पदस्थ बाबूओं की सम्पत्ति की हो जांच - बैस
भारत सागर न्यूज/देवास। आरटीओ विभाग दलाली और भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। जब तक आरटीओ विभाग में पदस्थ बाबू व कर्मचारी को पैसे नही देते वे कार्य नही करे। उक्त आरोप देवास-इंदौर प्राइम रूट बस एसोसिएशन अध्यक्ष, देवास ठाकुर वीरेन्द्र सिंह बैस ने लगाते हुए बताया कि मेरी बालाजी बस चलती है और समय-समय पर फिटनेस भी होता है, लेकिन फिटनेस के नाम पर आरटीओ विभाग के दलालों द्वारा पैसो की अवैध वसूली जाती है। उन्होंने बताया कि मेरी बालाजी बस 13 नवम्बर को फिटनेस होने के लिए आरटीओ कार्यालय गई थी।
आरटीओ के दलालों द्वारा पैनिक बटन के रूप में 14 से 16 हजार रूपए मांग की गई थी। हमारे द्वारा पैसे दे दिए गए। पैसे देने के बाद आरटीओ विभाग को पैनिक लगाना चाहिए, लेकिन दलालों द्वारा पैनिक बटन नही लगाया गया। श्री बैस ने आरोप लगाया कि आरटीओ कार्यालय में पदस्थ जादौन बाबू ने कागज फेंक दिए और बस का फीटनेस नही किया। फीटनेस के नाम पर 2 हजार रूपए लिए। तब जाकर फीटनेस किया। जबकि 25 अक्टूबर 2024 को मेरे पुत्र का स्वर्गवास हो गया था।
वर्तमान में मैं स्वयं अस्पताल में भर्ती हूँ। मेरे द्वारा जादौन बाबू को कहा गया कि आप फीटनेस कर दिजिए, जो भी कागज अधूरे होंगे पहुंचा दूंगा, लेकिन फीटनेस के लिए मना कर दिया। श्री बैस ने कलेक्टर, मुख्यमंत्री सहित संबंधित से मांग की है कि आरटीओ विभाग में भ्रष्ट बाबू व अधिकारियों की जाँच कर कार्यवाही की जाए। साथ ही वर्षो से देवास आरटीओ विभाग में पदस्थ जादौन बाबू की सम्पत्ति की जाँच की जाए।
Comments
Post a Comment