जनसुनवाई में आवेदकों ने कलेक्टर गुप्ता को बताई अपनी समस्याएं
- कलेक्टर गुप्ता ने जनसुनवाई में आए सभी आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के अधिकारियों को दिये निर्देश
भारत सागर न्यूज/देवास। जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपने आवेदन कलेक्टर गुप्ता के समक्ष प्रस्तुत किए। आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।
इसे भी पढे - फल सब्जी लहसून प्याज मंडी का हुआ विधि विधान से शुभारंभ, 42100 रूपये प्रति क्विंटल बिकी लहसून
रास्ते से अवैध अतिक्रमण हटाया जाए
जनसुनवाई में ग्राम खटांबा के निवासियों ने शासकीय रास्ते से अवैध अतिक्रमण हटवाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।
कॉलेज की पढाई के लिए बैंक से लोन दिलाया जाये
जनसुनवाई में आवेदक यशवंत अंगोरिया ने कॉलेज की पढ़ाई के लिए बैंक से लोन दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।
घरेलु विद्युत मीटर बदला जाये
जनसुनवाई में आवेदिका ललिता सिरोलिया ने अधिक बिल आने पर घरेलु विद्युत मीटर बदलने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।
ये आवेदन भी हुए प्राप्त
जनसुनवाई में प्रधानमंत्री आवास योजना, जमीन के सीमाकंन, बिजली बिल कम कराने, नामाकंन, बंटवारा, रास्ते पर से अतिक्रमण हटवाने, नालियों की साफ-सफाई करने सहित अन्य आवेदन पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
Comments
Post a Comment