सेमसंग मोबाईल का डीलर फेमेली मीट संपन्न

 


भारत सागर न्यूज/देवास। विश्व की सबसे बड़ी स्मार्ट फोन निर्माता कंपनी सेमसंग मोबाईल ने होटल रामाश्रय में फैमेली डीलर मीट का आयोजन किया। डीलर मीट में श्रीकिशन इन्फोकॉम प्रा.लि. के सभी रिटेलर, प्रमोटर, सेल्स एक्जीक्यिुटिव एवं सेमसंग कंपनी के अधिकारी उपस्थित रहे। 



         मीट में दीपावली उत्सव स्कीम का लक्ष्य पूरा करने वाले रिटेलर और प्रमोटरों को सम्मानित कर पुरस्कृत किया। कंपनी के एमपीसीजी हेड अखिलेश सिंह राजपूत ने बताया कि इस वर्ष देवास की पूरी सेमसंग टीम ने स्मार्ट फोन सेल करने में पिछले कई वर्षो का रिकार्ड तोड़ा है। खेड़ापति मोबाईल देवास के विजयवर्गीय ने बताया कि सेमसंग ने स्मार्ट फोन विक्रय के क्षेत्र में देवास में जबरजस्त वृद्धि की है। 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग