गाड़ी रोकने को लेकर गाड़ी मालिक द्वारा धमकी

 




भारत सागर न्यूज/देवास। हाटपीपल्या नवरात्रि में नगर के वार्ड क्रमांक 8 नर्मदा नगर अंडा गली में अखंड ज्योति ग्रुप के तत्वाधान में 9 दिवसीय गरबा डांडिया उत्सव किया जाता है गरबा चलते वक्त वहां पर जमील मंसूरी की गाड़ी आने पर वहां पर वाहन को कुछ देर के लिए समिति सदस्यो द्वारा रोक दिया गया था व थोड़ी देर बाद वाहन को निकाल भी दिया था। पर यह बात वाहन मालिक को अच्छी नहीं लगी इसी को लेकर वाहन मालिक व ड्राइवर ने गरबा समिति के विजय पिता मुकेश परमार समाजसेवी के साथ वाहन मालिक द्वारा झगड़ा कर धमकी दी गई इसी को लेकर फरियादी ने अपने पिताजी समाजसेवी मुकेश परमार के साथ थाना आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि मैं वार्ड क्रमांक 8 अंडा गली में रहता हूँ तथा मुख्य मार्ग पर सैलून चलाता हूँ।





             दिनांक 6 नवंबर बुधवार को दोपहर 12 बजे मैं अपने सैलुन से घर खाना खाने के लिए घर जा रहा था जब में अपने घर के सामने पहुंचा तब जमील मंसूरी व पंकज उर्फ पकिया जाति बागरी मेरे पास आए और मुझसे बोला कि नवरात्रि में तुमने मेरी गाडी माताजी के पांडाल के पास रूकवा कर अच्छा नही किया मुझे वह मेरे पिताजी को अपशब्द कहने लगे मैंनें व मेरे पिताजी ने उसे समझाने की कोशीश की उस समय माताजी के पांडाल के पास गरबा चल रहा था।



        इसलिए हमने तुम्हारी गाडी कुछ देर के लिए रुकवाई की इस बात से जमील और पंकज ने मेरे साथ गाली गलौच किया मैंने गाली देने से मना किया तो दोनो ने मेरे साथ थापढ मुक्की व मारपीट की घटना सुनील बनेड़िया माली व मोनु परमार ने देखी है। बीच बचाव किया है। जमील व पंकज ने जाते जाते बोले आज तो बच गया है। आगे से कभी हमारी गांडी रुकवाई तो तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग