उत्साह, उमंग के साथ तुलसी विवाह सम्पन्न, मंदिर में दिनभर रही भक्तों की भीड

 


भारत सागर न्यूज/देवास। नाचते झूमते हुए जय श्री राम के उद्घोष के साथ तुलसी विवाह की बारात का भव्य स्वागत किया। श्रीराम मंदिर इटावा में बड़े धूमधाम से देवउठनी ग्यारस पर तुलसी विवाह सम्पन्न हुआ। तुलसी माता के मुख्य यजमान संतोष सिंह चावड़ा के निवास से ढोल-ढमाके एवं आतिशबाजी के साथ बारात निकाली गई। बारात जिस मार्ग से निकली वहां के रहवासियों ने पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया। 




बारात श्रीराम मंदिर प्रांगण में पहुंची। जहां विधिवत आचार्य पं. मधुसुदन पाठक ने विवाह सम्पन्न कराया। विवाह समारोह मे देवास विधायक गायत्री राजे पवार, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने माता तुलसी का पुजन कर अपने हाथों से आरती सम्पन्न की। बड़ी सख्या में उपस्थित माता बहनों ने कन्यादान किया। श्री राम मंदिर सेवा समिती अध्यक्ष दिलीप बांगर ने बताया कि देवउठनी ग्यारस एवं मंगलवार होने से बाबा हनुमान का अनुष्ठान के पश्चात प्रात: 11 बजे से अलग-अलग महिला भजन मंडलियों ने शामिल होकर भजन-कीर्तनों की प्रस्तुति दी। 



             इस शुभ विवाह अवसर पर राम पदारथ मिश्र, नितिन गांगुर्डे, आशा बांगर, साघना ठाकुर, कलाबाई वर्मा, ऐमत चव्हाण, नीतिन चावडा, गुलाब रात कोलणकर, कैलाश मामा गेहलोत, राहुल ठाकुर, जितेन्द्र प्रजापति, श्याम बोराडे, भालेराव पिसाल, दिनेश पाठक, हेमंत चक्रवती, सुमेर सिंह तोमर के साथ बडी संख्य में भक्तजन उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग