इन्फैंट्री डे पर आयोजित मैराथन दौड में देवास से शामिल हुए लोग

 



भारत सागर न्यूज/देवास। महू में देशभर में चर्चित सेना और सिविलियंस की अनूठी इन्फैंट्री डे मैराथन रनवीर 6.0 रविवार को सुबह आयोजित हुई। इसके लिए सेना ने शंकर लक्ष्मण मैदान को आर्मी बैटल फील्ड की तरह सजाया गया। मैराथन में सेना और सिविलियंस समेत हजारों धावक एक साथ दौड़े। देशभर में महू में ही इस तरह की मैराथन सेना आयोजित करती है। जिसमें सेना के साथ ही सिविलियंस भी हिस्सा लेते हैं। इस बार भी यह मैराथन तीन कैटेगरी में कराई गई है। जिसमें 5 किमी, 10 किमी और 21 किमी में धावकों ने हिस्सा लिया। 



केमिकल श्रमिक संघ देवास एवं भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख अजय उपाध्याय ने बताया कि महू में आयेाजित मैराथन दौड में देवास से भी बडी संख्या में लोग शामिल हुए। खासकर बारलोकर इंडिया कम्पनी के एचआर मैनेजर राजेश करमरकर तथा भारत कुमार, विनीत पुरोहित, पवन झलाया, अमित तिवारी, गायत्री कुमावत, आशीत चौधरी, अमित चौहान सहित बडी संख्या में कम्पनी कर्मचारियों ने मैराथन में हिस्सा लिया। 



            मैराथन के दौरान सेना ने अन्य आयोजन भी किए। इसमें सेना का पाइप बैंड और बास बैंड का दल देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां देते हुए नजर आया। इसके साथ ही आमजनों के लिए मैदान पर हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। सेना के तीन माइक्रोलाइट भी तिरंगा, सेना और इन्फैंट्री डे का ध्वज लहराते हुए आसमान से गुजरे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग