अमृत सिंह राजपूत देवास विधान सभा के अध्यक्ष मनोनीत
भारत सागर न्यूज/देवास। सर्व समाज जनसेवक संगठन की महत्वपूर्ण बैठक 29 नवंबर 2024 को बाबा महाँकाल की पावन नगरी रामजनार्दन परिसर में सम्पन्न हुई जिसमें "प्रदेश कार्यकारिणी,लोकसभा प्रभारी एवं लोकसभा अध्यक्ष तथा प्रदेश महिला कार्यकारिणी की उपस्थिति में राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदलाल यादव जी ( यादव सर ) संभाग प्रभारी सुरेश जी सोलंकी, संभाग अध्यक्ष देवेंद्र जी दुबे लोकसभा अध्यक्ष प्रमोद डोंगलिया वरिष्ठ समाजसेवी हरिसिंह यादव, रमेशचंद्र जी यादव की अनुसंशा से सर्व समाज जनसेवक संगठन द्वारा अमृत सिंह राजपूत को देवास विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष नियुक्त किया गये।
राजपूत द्वारा अतिशीघ्र अपने विधानसभा क्षेत्र में संगठन का विस्तार कर नियुक्तियां दी जाएंगी।अमृत सिंह राजपूत नियुक्ति पर राजेश मेथानिया ईश्वर मालवीय प्रदीप डोंगलिया, अर्जुन मालवीय, रोहित सोलंकी, रवि गायकवाड़,आदि ने हर्ष व्यक्त कर बधाईयां दी ।
Comments
Post a Comment