नल जल योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करें, कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों को ब्‍लेक लिस्‍टेड करें – कलेक्टर गुप्‍ता

  • बागली विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक विधायक बागली भवरा और कलेक्टर गुप्ता की उपस्थिति में हुई आयोजित
  • विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकासकार्यो को समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण करें – विधायक भंवरा



      
भारत सागर न्यूज/देवास। बागली विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक विधायक बागली मुरली भंवरा और कलेक्टर ऋषव गुप्ता की उपस्थिति में जनपद पंचायत सभाकक्ष बागली में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी। बैठक में सांसद प्रतिनिधि जय प्रकाश शर्मा, सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, एसडीएम बागली आनंद मालवीय, एसडीएम कन्नौद प्रवीण प्रजापति सहित अन्य जिलाधिकारी उपस्थित थे।



      बैठक में विधायक भंवरा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विभागों द्वारा किए जा रहे हैं निर्माण और विकास कार्यो को समय-सीमा में पूर्ण किया जाये। बैठक में विद्युत विभाग में बागली विधानसभा क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की जानकारी प्रजेंटेशन के माध्यम से दी। बागली विधानसभा क्षेत्र में विभाग द्वारा एसएसटीडी और आरडीएसएस अंतर्गत किये कार्यों की जानकारी दी। घोषित एवं अघोषित अवैध कॉलोनियों को स्थाई विद्युत कनेक्शन प्रदान करवाने के लिए सुगम विद्युत (सुविधा) योजना लागू की गई है। बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विभाग द्वारा घोषित एवं अघोषित अवैध कॉलोनियों को स्थाई विद्युत कनेक्शन प्रदान करवाने के लिए सुगम विद्युत (सुविधा) योजना लागू की गई है। जिसपर कलेक्‍टर गुप्‍ता ने योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये।





 बैठक में कलेक्‍टर गुप्‍ता ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभाग द्वारा एसएसटीडी और आरडीएसएस अंतर्गत किये जा रहे कार्यो को शीघ्र पूर्ण करें। कोई समस्या तो नहीं आ रही है इस संबंध में जानकारी दें। बागली विधायक भंवरा ने कहा कि बागली विधानसभा क्षेत्र में ट्रांसफार्मर की समस्याएं ज्यादा आती है, ट्रांसफार्मर खराब होने की स्थिति में विभाग शीघ्र ठीक करने की कार्यवाही करें।


 विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन स्‍वास्‍थ्‍य संरचनाओं की समीक्षा कार्य शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर गुप्‍ता ने जिले में बागली विधानसभा क्षेत्र में माता की मृत्यु दर सबसे ज्यादा होने पर सीएमएचओ को स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं में सुधार के निर्देश दिये। विधायक श्री भंवरा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में डॉक्टर समय पर अस्‍पताल नहीं पहुंचत रहे हैं। बागली विधानसभा के स्वास्थ्य कर्मचारियों को जिले में अन्‍य जगह अटैच किया गया है। जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने सीएमएचओं कार्रवाई के निर्देश दिए। पुंजापूरा में डॉक्‍टर नहीं होने पर एक नियमित डॉक्टर रखने के निर्देश दिये।



 जल जीवन मिशन की समीक्षा की इस दौरान बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र में 159 नल जल योजनाएं संचालित है। जिसमें 87 पूर्ण हो चुकी है, 72 पर काम चल रहा है। विधानसभा क्षेत्र में बागली विकासखंड में 133 और कन्नौद विकासखंड में 26 नल जय योजनाएं चल रही है। कलेक्‍टर गुप्‍ता ने विधानसभा क्षेत्र में चल रही सभी नल जल योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्‍होंने कहा कि कार्य नहीं करने वालें ठेकेदारों को ब्‍लेक लिस्‍टेड करें।



 जल निगम की समूह जल पर जलप्रदाय योजना की समीक्षा की। जल निगम के अधिकारियों ने बताया पुंजापुरा जल प्रदाय योजना में विधानसभा के 20 गांव, नेमावर जलप्रपात योजना में 08 गांव खातेगांव जलप्रपात योजना में 95 गांव शामिल है। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने जल प्रदाय योजनाओं को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये।



 पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा विधानसभा क्षेत्र में किया जा रहे कार्यों की जानकारी दी। पीआईयू अधिकारी ने बताया कि बागली विधानसभा क्षेत्र में विभाग द्वारा 10 कार्य स्वीकृत है। जिसमें सीएम राईज, हाई स्कूल और प्राथमिक स्कूल कार्य शामिल है। कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि जहां कार्य चल रहा है वहां कार्य शीघ्र पूर्ण करें और जहां पर कार्य शुरू नहीं हुआ है वहां पर जल्दी से कार्य शुरू करें। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा के दौरान विधायक श्री मुरली भंवरा ने कहा कि कांटाफोड में रोड का कार्य लंबे समय से लंबित है,कार्य को शीघ्र पूर्ण करें। आरईएस विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विभाग द्वारा सामुदायिक भवन, बीटी रोड़ कार्य किया जा रहा है। जिसपर कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।



विधायक निधि और सांसद निधि से किया जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। 15वां वित्‍त में जनपद स्तर पर स्वीकृत/पूर्ण और अपूर्ण कार्यों की जानकारी लेकर कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। विधानसभा क्षेत्र में खाद उपलब्धता की जानकारी लेकर सतवास के आसपास क्षेत्र में जहां पर बोवनी नहीं हुई है वहां डीएपी और एनपीके पहुंचने के निर्देश दिए। एसडीएम तथा तहसीलदार को छात्रवासों का लगातार निरीक्षण के निर्देश दिये। 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !