राम पिपलिया पहुंच कर आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने संत मोहनदास भगत की प्रतिमा पर किया माल्या अर्पण....
- केलोदिया परिवार ने मंदिर का निर्माण करके संत मोहनदास भगत की प्रतिमा स्थापित की
भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा। सांवेर विधानसभा के ग्राम राम पिपलिया में केलोदिया परिवार के द्वारा अपने नानाजी की स्मृति में मंदिर का निर्माण करके नानाजी संत मोहन दास भगत की प्रतिमा की स्थापना की। संत मोहन दास रुनिजारे नाथ बाबा रामदेव महाराज के अनन्य भक्त थे। संत ने वर्ष 1991 में ग्राम राम पिपलिया में समाधि ली थी।
संत मोहनदास की सुपुत्री केशर बाई पति माधव केलोदिया एवं उनके नाती ओंकारलाल, प्रतापलाल, श्यामलाल , यशवंत केलोदीया की हार्दिक इच्छा थी कि उनके नाना जी की याद में उनकी प्रतिमा स्थापित की जाए जो उनका सपना आज साकार हुआ।
इस अवसर पर आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने संत मोहन दास भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की। साथ ही पूर्व विधायक पुत्र अभय सिंह बाबूलाल राठौड़, यशवंत मालवीय डाबरी, महेंद्र सिंह ठाकुर, हंसराज मंडलोई, राकेश चौहान एडवोकेट, पार्षद राकेश सोलंकी, पूर्व पार्षद जीवन पंचोली, पार्षद रायसिंग डाबी, आदि कार्यक्रम में शामिल हुए ।
Comments
Post a Comment