पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय चंद्रकेशर बांध की प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्टर गुप्ता की अध्यक्षता में हुई आयोजित
भारत सागर न्यूज/देवास। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय चंद्रकेशर बांध की प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में जवाहर नवोदय विद्यालय चंद्रकेशर में आयोजित हुई। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, पीआईयू अधिकारी, प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय चंद्रकेशर एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।
बैठक में प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय चंद्रकेशर ने विद्यालय में की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यालय में 10वीं का परीणाम शतप्रतिशत रहा और 12वीं का परीक्षा परीणाम 97 प्रतिशत रहा। बैठक में पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय में कक्षा 6वीं एवं कक्षा 9वीं में प्रवेश पंजीकरण में वृद्धि, विद्यालय की आतंरिक सड़कों एवं बाहरी मुख्य सड़क का पुनर्निर्माण, जल योजना से विद्यालय को आपूर्ति, विद्यालय भवन, सड़क, विद्युत केबल व सीवर लाइन के मरम्मत के लिए सरकारी एजेंसी से प्राक्कलन पर चर्चा की गई।
बैठक में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य जाँच के लिए शिविर आयोजन एवं फोगिंग, विभिन्न शैक्षिक सम्मानों एवं प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों का चयन, विद्यालय भवन का मोबाइल नेटवर्क, हाई मास्ट लाईट पोल लगाने के निर्देश दिये। मुख्य बाहरी मार्ग पर रम्बर स्ट्रीपर व ग्लोसाइन बोर्ड, जल आपूर्ति के लिए हैंडपंप, विद्यालय के लिए सोलर लाइट पर चर्चा की गई।
Comments
Post a Comment