बुधनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव की जीत पर आष्टा विधायक कार्यालय में मना जीत का जश्न
- आतिशबाजी चलाकर कार्यकर्ताओं के बीच बांटी मिठाई
- विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र से विजय प्रत्याशी रमाकांत भार्गव को जीत की दी बधाई
भारत सागर न्यूज/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941 । सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा क्षेत्र के हुए उपचुनाव में मतगणना के बाद आए परिणामों के बाद सीहोर जिले में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष और खुशी का माहौल है । आज आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर के नेतृत्व में विधायक कार्यालय में बुधनी विधानसभा क्षेत्र में हुई भाजपा प्रत्याशी श्री रमाकांत भार्गव की 13901 मतों से जीत पर जमकर जीत का जश्न मनाया गया। ढोल धमाकों के साथ विधायक कार्यालय के सामने जमकर आतिशबाजी चलाई गई एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मिठाई का वितरण किया गया।
भारतीय जनता पार्टी की रिकॉर्ड जीत पर आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने विजय प्रत्याशी रमाकांत भार्गव सहित सभी देव तुल्य कार्यकर्ताओं, क्षेत्र के मतदाताओं का बधाई देते हुए कमल के फूल की बटन दबाने के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री धारासिंह पटेल,जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती,मंडल अध्यक्ष गण राजेन्द्र केशव,प्रताप जाट,सुनील परमार,सहित बड़ी संख्या में नगर एवं ग्रामीण अंचल के कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।
Comments
Post a Comment